Hindi

आपके घर का बिजली बिल हो जाएगा जीरो, बस करना होगा ये काम

Hindi

जानिए ये खास तरकीब

घर में आने वाले बिजली बिल को कम करने के लिए कई लोग कई तरह के टिप्स और तरकीबें अपनाते हैं। यहां हम आपको एक खास तरकीब बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

Image credits: X
Hindi

घर में सोलर सिस्टम लगवाएं

 प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अपने घर में सोलर पैनल लगवाएं और बिजली बिल को करें जीरो। जानें योजना के फायदे, सब्सिडी प्रक्रिया और सही सोलर सिस्टम का चयन कैसे करें।

Image credits: X
Hindi

इस सरकारी योजना का का क्या है उद्देश्य?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्देश्य आपके घर की बिजली की खपत को कम करना या जीरो करना है।

Image credits: X
Hindi

ऐसे मिलेगी मुफ्त बिजली

ये सोलर सिस्टम आपके घर की छत पर लगाए जाते हैं। इसके बाद आपके घर को सोलर से बनने वाली बिजली मुफ्त मिलेगी।

Image credits: X
Hindi

सब्सिडी भी मिलेगी

इस सोलर सिस्टम पर आपको सब्सिडी भी मिलेगी। इसके लिए सरकार के कुछ नियम और शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना होगा।

Image credits: X
Hindi

डिमांड चेक करें

सोलर सिस्टम लगवाने से पहले अपनी बिजली की डिमांड चेक करें। उसके बाद ही सोलर सिस्टम लगवाएं।

Image credits: X
Hindi

सही किलोवाट का चुनाव कैसे करें

सोलर पैनल लगवाने से पहले अपने घर की बिजली खपत जरूर चेक कर लें, तभी आप सही किलोवाट का चुनाव कर सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

1 किलोवाट में कितने यूनिट?

अगर आपकी औसत मासिक बिजली खपत 0-150 यूनिट है, तो 1-2 किलोवाट का रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाएं। 150-300 मासिक बिजली खपत के लिए आपको 2-3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा।

Image credits: x

सर्दियों में उदयपुर: वर्ल्ड टॉप 15 डेस्टिनेशन में शामिल, जानें खासियत

थैले में हथियार लेकर घर पहुंचा इंस्पेक्टर, पत्नी-साली की कर दी हत्या

कब शादी करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, कौन करेगा लड़की फाइनल, सब हो गया साफ

5 महीने रहे मंत्री..लेकिन अब हारे चुनाव, कौन हैं BJP का ये दिग्गज नेता