Hindi

थैले में हथियार लेकर घर पहुंचा इंस्पेक्टर, पत्नी-साली की कर दी हत्या

Hindi

पत्नी और साली को मारकर भाग गया आरोपी

भोपाल के ऐशबाग इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक पुलिस के एएसआई ने पत्नी और साली की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकला।

Image credits: Our own
Hindi

मंडला जिले में तैनात है ASI

आरोपी एएसआई योगेश मरावी है जो कि मंडला जिले में तैनात है। पत्नी विनीता भोपाल में नौकरी करती थीं और ऐशबाग थाना क्षेत्र में प्रभात पेट्रोल पंप के पास बहन के साथ रहती थी। 

Image credits: Our own
Hindi

पत्नी ने मेड के लिए दरवाजा खोला और...

ऐशबाग पुलिस ने बताया कि योगेश सुबह 11 बजे घर पहुंचा तो पत्नी विनीता ने मेड के लिए दरवाजा खोला। लेकिन योगेश अंदर आ गया और दरबाजा बंद करके दोनों पर हमला कर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

बीवी को मारने आया...लेकिन साली की भी हत्या

बता दें कि पत्नी वीनिता और योगा का कुछ समय से विवाद चल रहा था। दोनों अलग अलग रहते थे। बताया जाता है कि वह बीवी को मारने आया था, लेकिन साली मेघा उइके बचाने आई तो उसको भी मार डाला।

Image credits: Our own
Hindi

5 मिनट के अंदर दोनों की मौत

कोई समझ पाता इससे पहले ही दोनों की मौत हो गई। मेड ने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को मामले की सूचना दी। वहीं आरोपी एएसआई भाग निकला। पुलिस ने दोनों के शव जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Image credits: Our own
Hindi

क्या थी पत्नी साली की हत्या की वजह?

पुलिस की जांच में अभी यह पता नहीं चला है कि एएसआई ने किस वजह से पत्नी  और साली की हत्या की। योगेश का पत्नी से किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस मामले में जुट गई है।

Image credits: Our own

कब शादी करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, कौन करेगा लड़की फाइनल, सब हो गया साफ

5 महीने रहे मंत्री..लेकिन अब हारे चुनाव, कौन हैं BJP का ये दिग्गज नेता

उस रात क्या हुआ-मैनेजर की लाश पर नहीं थे कपड़े!, रिपोर्ट चौंकाने वाली

भोपाल के इस स्कूल से पढ़े शख्स की 300 करोड़ सैलरी, जाने कौनसी करते जॉब