महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 15 राज्यों के उपचुनाव का रिजल्ट भी आ गया। मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री रामनिवास चुनाव हार गए हैं।
रामनिवास रावत भाजपा के टिकट पर विजयपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें कांग्रेस के युवा उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने 7364 वोटों से चुनाव हरा दिया है।
रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन की थी। मोहन यादव सरकार ने उन्हें 8 जुलाई को कैबिनेट मंत्री बनाया था। लेकिन वह चार महीने बाद ही चुनाव हार गए।
रामनिवास रावत मध्य प्रदेश के सीनियर नेता हैं, वह 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की तो सातवी बार हार का सामना करना पड़ा।
रामनिवास रावत को जिताने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने रैलियां की। चुनाव से पहले सीएम ने 400 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया…फिर रावत चुनाव हार गए।
बता दें कि रावत को हराने वाले मुकेश महोल्त्रा बीजेपी में थे। लेकिन रावत के बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया। इतना ही नहीं 2023 में वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे।