कौन है 12 साल की बच्ची बिन्नी, जिसके सामने CM मोहन यादव की बोलती बंद!
Madhya Pradesh Oct 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
CM मोहन यादव के साथ वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश की 12 साल की बच्ची बिन्नू रानी का एक तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ नजर आ रही हैं। सीएम भी बिन्नू के अंदाज के फैन हो गए।
Image credits: social media
Hindi
शुद्ध बुंदेली में ब्लॉगिंग करती हैं बिन्नी रानी
दरअसल, यह बच्ची मशहूर बुंदेली इन्फ्लूएंजर दीपा यादव उर्फ बिन्नू रानी हैं, जो कि छतरपुर की रहने वाली हैं। जो कि शुद्ध बुंदेली में ब्लॉगिंग करती हैं। उनके वीडियो खूब देखे जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
CM ने भी कहा लाइक-कमेंट्स करो
बिन्नू रानी सोमवार को सीएम मोहन यादव से मिलने सीएम आवास पहुंची थी। इस दौरान बिन्नू रानी ने सीएम यादव के साथ ना सिर्फ वीडियो बनाया और CM से लाइक-कमेंट्स और फॉलो करने का भी कहलवाया।
Image credits: social media
Hindi
बिन्नू रानी का अंदाज सीएम को आया पसंद
बिन्नू रानी अपने बुंदेली अंदाज में सीएम मोहन से बातचीत की, तो वहां पर बैठे अफसर ठहाके लगाने लगे। बिन्नी कहती है ''मुख्यमंत्री जी, राम-राम जी' तो सीएम भी राम-राम कहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
दिग्विजय सिंह के साथ बिन्नी रानी
सोशल मीडिया पर बिन्नू रानी खबर फेमस हैं। उनके वीडियो को कवि कुमार विश्वास, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित कई बड़ी हस्तियां शेयर कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
बिन्नी रानी ऐसे हुईं थीं फेमस
बिन्नू का पहला वीडियो पड़ोसी से पानी को लेकर विवाद करने वाला था, जिसे बिन्नी की बहन ने चुपके से शूट किया था। उस वीडियो मिलियन व्यूज मिले। जिसके बाद वह वीडियो बनाने लगीं।