मध्य प्रदेश की 12 साल की बच्ची बिन्नू रानी का एक तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ नजर आ रही हैं। सीएम भी बिन्नू के अंदाज के फैन हो गए।
दरअसल, यह बच्ची मशहूर बुंदेली इन्फ्लूएंजर दीपा यादव उर्फ बिन्नू रानी हैं, जो कि छतरपुर की रहने वाली हैं। जो कि शुद्ध बुंदेली में ब्लॉगिंग करती हैं। उनके वीडियो खूब देखे जाते हैं।
बिन्नू रानी सोमवार को सीएम मोहन यादव से मिलने सीएम आवास पहुंची थी। इस दौरान बिन्नू रानी ने सीएम यादव के साथ ना सिर्फ वीडियो बनाया और CM से लाइक-कमेंट्स और फॉलो करने का भी कहलवाया।
बिन्नू रानी अपने बुंदेली अंदाज में सीएम मोहन से बातचीत की, तो वहां पर बैठे अफसर ठहाके लगाने लगे। बिन्नी कहती है ''मुख्यमंत्री जी, राम-राम जी' तो सीएम भी राम-राम कहते हैं।
सोशल मीडिया पर बिन्नू रानी खबर फेमस हैं। उनके वीडियो को कवि कुमार विश्वास, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित कई बड़ी हस्तियां शेयर कर चुके हैं।
बिन्नू का पहला वीडियो पड़ोसी से पानी को लेकर विवाद करने वाला था, जिसे बिन्नी की बहन ने चुपके से शूट किया था। उस वीडियो मिलियन व्यूज मिले। जिसके बाद वह वीडियो बनाने लगीं।