Hindi

दिन में भिखारी और नाइट स्टे होटल में, ये है लखपति भिखारियों की टीम

Hindi

राजस्थान से आकर इंदौर में मांगते थे भीख

इंदौर से राजस्थान के भिक्षावृत्ति के चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश हुआ है। जहां भिखारियों की ऐसी गैंग मिली है जो दिन भर भीख मांगती है और रात में लग्जरी होटलों में आराम करती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सरवटे बस स्टैंड के समीप होटी में आराम करते मिले भिखारी

इंदौर के महिला बाल विकास विभाग ने हाल ही में सरवटे बस स्टैंड स्थित एक होटल में कार्रवाई की, जहां राजस्थान से 11 महिलाएं और 11 नाबालिग बच्चे भीख मांगने के लिए इंदौर पहुंचे थे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इसलिए इंदौर प्रशासन चला रहा अभियान

प्रशासन की यह मुहिम भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इंदौर कलक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग की कई टीमों ने मिलकर यह अभियान चलाया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली थी गोपनीय सूचना

चाइल्ड हेल्पलाइन को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि कुछ लोग इंदौर के चौराहों और बाजारों में घूमकर भीख मांग रहे हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

पकड़े गए भिखारियों के पास मिली अच्छी खासी रकम

जांच के बाद पाया गया कि यह जानकारी सही थी। उनके पास से अच्छी खासी रकम बरामद हुई है। रेस्क्यू की गई महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके घर वापस भेज दिया गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रशासन ने की क्या कार्रवाई?

इस दौरान उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि यदि वे फिर से इंदौर में नजर आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि भिक्षावृत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इंदौर प्रशासन ने होटल, लॉज मालिकों को दिए निर्देश

इसके साथ ही होटल, लॉज और आश्रम संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को ठहरने की अनुमति न दें। इंदौर में भिक्षावृत्ति करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इन पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

यदि किसी भी ठिकाने पर ऐसे लोग रुके मिले तो वहां के संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम न केवल भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रशासन की कार्रवाई की हो रही सराहना

समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक प्रयास है, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो सके। प्रशासन की इस मुहिम की हर कोई सराहना कर रहा है।

Image credits: iSTOCK

कहीं पत्थर से बहता खून, कहीं देवी मां करतीं बात...अमेजिंग हैं 10 मंदिर

पीने वालों सुन लो कल न शराब मिलेगी-न वोडका, गलती की तो जाओगे जेल

MP के मैहर एक्सीडेंट की 7 भयानक तस्वीरें: एक झटके में 9 लोगों की मौत

ब्रा पहनकर इंदौर की सड़कों पर निकली लड़की, बोली- मुझे तो मरना है...