Hindi

MP के मैहर एक्सीडेंट की 7 भयानक तस्वीरें: एक झटके में 9 लोगों की मौत

Hindi

9 लोगों की मौत और 24 घायल

मध्यप्रदेश के मैहर में शनिवार देर रात बड़ा एक्सीडेंट हो गया। जहां सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 घायल हो गए।

Image credits: social media
Hindi

नेशनल हाईवे 30 पर हुआ एक्सीडेंट

दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट मैहर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नादन देहात थाने के पास हुआ। नेशनल हाईवे नंबर 30 पर हुआ।

Image credits: social media
Hindi

स्लीपर कोच बस में सवार थे 45 यात्री

बताया जाता है कि हादसे का शिकार बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। यह स्लीपर कोच बस आभा ट्रैवल्स की बताई जाती है। इस 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। 

Image credits: social media
Hindi

इस वजह से हुआ यह भयानक हादसा

हादसे के वक्त बस रफ्तार में चल रही थी। इसी इसी दौरान चौरसिया ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से बस जा टकराई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से लोगों को निकाला गया

Image credits: social media
Hindi

बस पूरी तरह हो गई चकनाचूर

बताया जाता है कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर होते ही बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। एक्सीडेंट के बाद जो शव निकाले उसके लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।

Image credits: social media

ब्रा पहनकर इंदौर की सड़कों पर निकली लड़की, बोली- मुझे तो मरना है...

मंत्रियों का साथ-करोड़ों में दौलत, फिर क्यों बीवी-बेटे संग किया सुसाइड

MP का बमुलिया गांव-जहां हुई लापता लेडीज की शूटिंग, देखें वहां की फोटोज

ये हैं शिवराज की दोनों बहुएं, देवरानी-जेठानी में कौन कितना पढ़ा-लिखा?