डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इस वक्त चर्चा में है। क्योंकि इस मूवी ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की रेस में जगह बनाई है।
लापता लेडीज की शूटिंग मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के बमुलिया में हुई है। इस दौरान फिल्म की डारेक्टर किरण राव ने कई बार गांव का दौरा किया।
लापता लेडीज फिल्म बनने के बाद किरण राव पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले सीहोर के बमुलिया गांव पहुंची थीं। साथ में आमिर खान भी थे।
किरण राव ने गांव के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था, बमुलिया गांव के लोगों से मुझे प्यार हो गया है। यहां के निवासी बहुत ही अच्छे हैं।
किरण राव ने बताया था कि बमुलिया गांव के लोगों से मेरी दोस्ती हो गई है। जब कभी भोपाल आउंगी तो इस गांव में समय निकालकर जरूर जाउंगी।
बता दें कि फिल्म 'लापता लेडीज' की 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में स्क्रीनिंग हो चुकी है। फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।
बमुलिया गांव पहुंचने के लिए आप भोपाल और इंदौर से ट्रेन और बस के जरिए सबसे पहले सीहोर पहुंचना होगा। इसके बाद यहां से लोकल बस या टैक्सी से गांव पहुंच जाएंगे।
बमुलिया गांव में पक्की सड़कें और स्कूल भी है। पानी और लाइट भी पर्याप्त रहती है। यहां के लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं। गांव की जनसंख्या 2591 है तो यह 1717.66 क्षेत्रफल में बसा है।