Hindi

MP का बमुलिया गांव-जहां हुई लापता लेडीज की शूटिंग, देखें वहां की फोटोज

Hindi

ऑस्कर अवॉर्ड्स लेगी लापता लेडीज?

 डायरेक्टर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' इस वक्त चर्चा में है। क्योंकि इस मूवी ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की रेस में जगह बनाई है।

Image credits: social media
Hindi

MP के सीहोर जिले में बमुलिया गांव

लापता लेडीज की शूटिंग मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के बमुलिया में हुई है। इस दौरान फिल्म की डारेक्टर किरण राव ने कई बार गांव का दौरा किया।

Image credits: social media
Hindi

लापता लेडीज का गांव में हुआ प्रमोशन

लापता लेडीज फिल्म बनने के बाद किरण राव पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले सीहोर के बमुलिया गांव पहुंची थीं। साथ में आमिर खान भी थे।

Image credits: social media
Hindi

बमुलिया के लोगों से हुआ किरण को प्यार

किरण राव ने गांव के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा था, बमुलिया गांव के लोगों से मुझे प्यार हो गया है। यहां के निवासी बहुत ही अच्छे हैं।

Image credits: social media
Hindi

किरण राव की ग्रामीणों से हुई दोस्ती

किरण राव ने बताया था कि बमुलिया गांव के लोगों से मेरी दोस्ती हो गई है। जब कभी भोपाल आउंगी तो इस गांव में समय निकालकर जरूर जाउंगी।

Image credits: social media
Hindi

'लापता लेडीज' को मिला TIFF अवॉर्ड

बता दें कि फिल्म 'लापता लेडीज' की 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में स्क्रीनिंग हो चुकी है। फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

Image credits: social media
Hindi

कैसे पहुंचे बमुलिया गांव

बमुलिया गांव पहुंचने के लिए आप भोपाल और इंदौर से ट्रेन और बस के जरिए सबसे पहले सीहोर पहुंचना होगा। इसके बाद यहां से लोकल बस या टैक्सी से गांव पहुंच जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

बमुलिया गांव कैसा है

बमुलिया गांव में पक्की सड़कें और स्कूल भी है। पानी और लाइट भी पर्याप्त रहती है। यहां के लोग खेती-किसानी पर निर्भर हैं। गांव की जनसंख्या 2591 है तो यह 1717.66 क्षेत्रफल में बसा है।

Image Credits: social media