Hindi

MP से है आतिशी का खास कनेक्शन!जानें दिल्ली के न्यू CM की 10 रोचक बातें

Hindi

आतिशी दिल्ली की न्यू सीएम

आतिशी दिल्ली की न्यू सीएम बनने जा रही हैं। इसका फैसला विधायक दल के बैठक में लिया गया है। ये दिल्ली की तीसरी महिला सीएम होंगी।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आतिशी कर चुूकी हैं काम

राजनीति में आने से पहले आतिशी ने आदिवासी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में गैर सरकारी संगठनों के साथ काम कर चुकी हैं।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी एक रोड्स स्कॉलर हैं

आतिशी एक रोड्स स्कॉलर हैं, जो सबसे प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कॉलरशीप में से एक है।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा में लाया क्रांति

आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा में क्रांति लाने का काम किया है। उन्हें स्कूलों के परिवर्तन के पीछे वास्तुकार के रूप में श्रेय दिया जाता है।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

सरकारी स्कूलों का गुप्त दौरा करती थीं आतिशी

बता दें कि दिल्ली सरकार के सलाहकार के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आतिशी अक्सर सरकारी स्कूलों का गुप्त दौरा करती थीं।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी हैं अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच भाषा की जानकार

आतिशी अंग्रेजी, हिंदी और फ्रेंच भाषा की जानकार हैं। इस खूबी की वजह से वो इंटरनेशनल लेवल पर प्रभावी ढंग से बात कर लेती हैं।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी की साहित्य और रंगमंच में गहरी रुचि

आतिशी को साहित्य और रंगमंच में गहरी रुचि है। वह राजनीति से परे अपने क्रिएटिव चीजों को दर्शाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

AAP के प्रमुख नेताओं में से एक आतिशी

आतिशी स्वच्छ राजनीति की मुखर समर्थक हैं और अक्सर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती रहती हैं। इस वजह से वो AAP के प्रमुख नेताओं में से एक रही हैं।

Image credits: @OfficeOfAtishi
Hindi

आतिशी दिल्ली की पहली महिला कैबिनेट मंत्री

मार्च 2023 में आतिशी केजरीवाल सरकार के तहत शिक्षा, PWD और बिजली जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाली दिल्ली की पहली महिला कैबिनेट मंत्री बनी थी।

Image credits: @OfficeOfAtishi

10 फोटोज में देखिए शिवराज सिंह चौहान की बहू की खूबसूरती, लंदन से पढ़ीं

कौन है ये आरोपी, जिसने इंदौर में BMW कार चढ़ाकर 2 लड़कियों को मार डाला

'खतरनाक चाहत वाली दुल्हन', सिर्फ 13 दिन में बदल डाले 3 पति

100 रुपए लगाकर 400 कमा रहे लोग, कहां मिलेगा ऐसा लाभ का धंधा