'खतरनाक चाहत वाली बहू', 13 दिन में बदले 3 पति-सुहागरात मनाकर भाग जाती
Madhya Pradesh Sep 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
इंदौर की खतरनाक इरादों वाली बहू
मध्य प्रदेश के इंदौर से पुलिस ने एक ऐसी लड़की को गिरफ्तार किया है, जिसके कारनामे हैरान करने वाले हैं। जिसके खुलासे पर तो एक बार पुलिस भी शॉक्ड रह गई।
Image credits: social media
Hindi
13 दिन में मना चुकी 3 सुहागरात
दरअसल, इस लड़की ने 13 दिन के अंदर एक के बाद एक तीन शादियां कीं और तीनों से सुहागरात मनाकर अपनी असली मकसद को कामयाब किया। लेकिन वह पकड़ा गई।
Image credits: social media
Hindi
बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर देती अंजाम
लड़की अपनी गैंग और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पहले कुंवारे लड़कों को फंसाती है और शादी करने के बाद पैसा और गहने लेकर फुर्र हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
लाखों रुपए और गहने जब्त
इंदौर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसका सारा काला चिट्ठा सामने आ गया। इसके बाद उसके साथियों को पकड़ा और उनसे लाखों रुपए और गहने जब्त किए।
Image credits: social media
Hindi
इंदौर-मुंबई और राजस्थान में की शादी
इस लुटेरी दुल्हन ने पहले मुंबई के दीपेश से शादी की फिर राजस्थान के युवक लक्ष्मण से दूसरे नाम से विवाह किया। आखिर में इंदौर के युवक को अपना शिकार बनाया।
Image credits: social media
Hindi
इंदौर के शख्स ने किया खुलासा
बता दें कि पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच से एक युकव ने शिकायत की थी साहब, मेरी बीवी 15 लाख की ठगी करके भाग गई उसने मेरे जैसे कइयों को शिकार बनाया है।