Hindi

ये हैं शिवराज की दोनों बहुएं, देवरानी-जेठानी में कौन कितना पढ़ा-लिखा?

Hindi

शिवराज के घर आएगी बड़ी बहू

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उन्होंने छोटे बेटे कुणाल सिंह के बाद अब अपने बड़े बेटे कार्तिकेय का रिश्ता तय कर दिया है। 

Image credits: social media
Hindi

अक्टूबर में होगी शिवराज के बेटे की सगाई

शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू उदयपुर के कारोबारी अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ तय किया है। दोनों की सगाई समारोह 17 अक्टूबर को होना है।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज की बड़ी बहू लंदन से पढ़ीं

 अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है। उन्होंने साइकोलॉजी में MSc की है। बताया जाता है कि अब वह किसी निजी कंपनी में बड़े पद पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमानत भरतनाट्यम करतीं

बता दें कि अमानत को  डांस करने का शौक है। वह 6 साल की उम्र से भरतनाट्यम कर रही हैं। 15 की उम्र में वो दिल्ली में भरतनाट्यम की परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज सिंह चौहान की छोटी बहू

वहीं शिवराज सिंह चौहान ने चार महीने पहले अपने दूसरे बेटे कुणाल सिंह का रिश्ता भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से तय किया है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका से पढ़ीं है शिवराज की छोटी बहू

रिद्धि और कुणाल बपचन से एक ही स्कूल में पढ़े हैं। रिद्धि आगे की पढ़ाई  अमेरिका से की है। उन्होंने मास्टर डिग्री हासिल की है। हालांकि किस विषय में किया है यह जानकारी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

शिवराज के दोनों बेटे क्या करते

बता दें कि शिवराज और साधना सिंह के दोनों बेटे सेटल हैं। कार्तिकेय पिता की तरह राजनीति करना चाहते हैं। वहीं बिजनेस करते हैं, वो भोपाल में सुंदर फूड्स एंड डेयरी चलाते हैं।

Image credits: social media

MP से आतिशी का खास कनेक्शन! जानें दिल्ली के न्यू CM की 10 रोचक बातें

10 फोटोज में देखिए शिवराज सिंह चौहान की बहू की खूबसूरती, लंदन से पढ़ीं

कौन है ये आरोपी, जिसने इंदौर में BMW कार चढ़ाकर 2 लड़कियों को मार डाला

'खतरनाक चाहत वाली दुल्हन', सिर्फ 13 दिन में बदल डाले 3 पति