मंत्रियों का साथ-करोड़ों में दौलत, फिर क्यों बीवी-बेटे संग किया सुसाइड
Madhya Pradesh Sep 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
सरकारी ठेकेदार का पूरा परिवार खत्म
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दुखद खबर है। जहां नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक ठेकेदार ने अपनी बीवी और नाबालिग बेटे की हत्या के बाद खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।
Image credits: social media
Hindi
मंगल की रात परिवार को बनी काल
यह घटना मंगलवार की दरमियानी रात की है, जहां तीनों के शव उनके ही घर के अंदर मिले। तीनों की पहचाननरेंद्र सिंह चौहान (47), पत्नी सीमा चौहान (42) और आदित्य (20) के रूप में हुई है
Image credits: social media
Hindi
पत्नी हथेली पर लिख गई मरने की वजह
वहीं ठेकेदार की पत्नी सीमा चौहान की हथेली पर एक चौंकाने वाला सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा-मेरा भाई ही हम सबकी मौत का जिम्मेदार है। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
जीजा-साले साथ करते थे बिजनेस
ठेकेदार का अपने साले राजीव गौड़ उर्फ गुड्डू से कुछ लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि राजीव और नरेंद्र मिलकर बिजनेस करते थे। कोरोड़ों का कारोबार था।
Image credits: social media
Hindi
साला उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला
साला राजीव उत्तर प्रदेश के इटावा का रहने वाला है। जो कि सेना में था, लेकिन उसने वीआरएस ले लिया था और जीजा के साथ मिलकर पिछले पांच साल से काम कर रहा था।
Image credits: social media
Hindi
मंत्री-विधायक के साथ उठना-बैठना था
नरेंद्र सिंह भाजपा और आरएसएस से भी जुड़े हुए थे। उनके कई बड़े मंत्री-विधायक के साथ उठना-बैठना था। वह ग्वालियर में सरकारी ठेकेदार थे। कम समय में ज्यादा कामयाबी प्राप्त कर ली थी।