भोपाल में जन्मे और पले-बढ़े प्रभाकर राघवन की कामयाबी की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। क्योंकि उन्हें गूगल में कंपनी का नया चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) बनाया है।
बता दें कि इससे पहले राघवन गूगल में सीनियर वाइस प्रसिडेंट के पद पर थे। कंपनी की तरफ से उनका सालाना पैकेज 300 करोड़ था। नए पद पर उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी, इसकी जानकारी नहीं है।
राघवन 12 साल से गूगल से जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। वह सीईओ सुंदर पिचाई के भरोसेमंद लोगों में गिने जाते हैं।
राघवन का बचपन भोपाल में बीता है, वह शहर के नामी स्कूल कैंपियन पढ़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने आईआईटी मद्रास से बीटेक किया और यहां से वो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़े।
बता दें कि राघवन की पहचान एक कम्प्यूटर साइंटिस्ट तौर पर की जाती है। उनको एल्गोरिदम, वेब सर्च और डेटाबेस पर 20 साल से अधिक रिसर्च करने का अनुभव है।
राघवन ने 100 से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिश करवा चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम 20 से अधिक टेक और वेब पेटेंट है। वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंसल्टिंग प्रोफेसर भी रह चुके हैं।