भोपाल से एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आई है, जो हर किसी को सावधान करती है। यहां एक महिला ने रेस्टोरेंट में डिनर के बाद कास्टिक सोडा खा लिया जिससे उसका मंह बुरी तरह जल गया है।
यह घटना भोपाल के पिपलानी थाने इलाके की है, जहां 20 अक्टूबर को विष्णु पांडे अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। लेकिन उनको नहीं पता था कि यह घटना हो जाएगी।
रानी ने होटल के रिसेप्शन पर एक डिब्बे में रखी सौंफ-मिश्री खा ली, जिसे खाते ही महिला के मुंह जलने लगा और वह चीखने लगीं। किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल हालत गंभीर है।
पीड़ित परिवार ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं रेस्टोरेंट मैनेजर का कहना है कि वह मिश्री नहीं, कास्टिक सोडा था, जिसे किसी स्टाफ ने गलती से वहां रख दिया था।
रेस्टोरेंट के स्टॉफ का कहना है कि कास्टिक सोडा कपड़ों के दाग निकालने के लिए इस्तेमाल होता है। क्योंकि होटल के कपड़ों में खाने के दाग लग जाते हैं, इसिलए इसे इस्तेमाल किया जाता है।
डॉक्टरों का कहना है कि कास्टिक सोडा, इतना खतरनाक होता है कि वह अंदर जाते ही स्किन जला देता है। जिससे सांस में दिक्कत होती है और जान तक जा सकती है।