Hindi

रेस्टोरेंट जाएं तो गलती से नहीं खाएं ये चीज, वरना हो सकती है मौत!

Hindi

भोपाल से शॉकिंग खबर

भोपाल से एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आई है, जो हर किसी को सावधान करती है। यहां एक महिला ने रेस्टोरेंट में डिनर के बाद कास्टिक सोडा खा लिया जिससे उसका मंह बुरी तरह जल गया है।

Image credits: social media
Hindi

घटना भोपाल के पिपलानी थाने इलाके की

यह घटना भोपाल के पिपलानी थाने इलाके की है, जहां 20 अक्टूबर को विष्णु पांडे अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। लेकिन उनको नहीं पता था कि यह घटना हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सौंफ-मिश्री समझ खा लिया कास्टिड सोडा

 रानी ने होटल के रिसेप्शन पर एक डिब्बे में रखी सौंफ-मिश्री खा ली, जिसे खाते ही महिला के मुंह जलने लगा और वह चीखने लगीं। किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया, फिलहाल हालत गंभीर है।

Image credits: social media
Hindi

कास्टिक सोडा कैसे रिसेप्शन पर आया

पीड़ित परिवार ने रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं रेस्टोरेंट मैनेजर का कहना है कि वह मिश्री नहीं, कास्टिक सोडा था, जिसे किसी स्टाफ ने गलती से वहां रख दिया था।

Image credits: social media
Hindi

रेस्टोरेंट में कास्टिड सोडा का क्या इस्तेमाल

रेस्टोरेंट के स्टॉफ का कहना है कि कास्टिक सोडा कपड़ों के दाग निकालने के लिए इस्तेमाल होता है। क्योंकि होटल के कपड़ों में खाने के दाग लग जाते हैं, इसिलए इसे इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बॉडी जला देता है कास्टिड सोडा

डॉक्टरों का कहना है कि कास्टिक सोडा, इतना खतरनाक होता है कि वह अंदर जाते ही स्किन जला देता है। जिससे सांस में दिक्कत होती है और जान तक जा सकती है।

Image Credits: social media