भोपाल में 3 दिन पहले निजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर नेहा विजयवर्गीय की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। शव अर्ध नग्न हालत में मिला था। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है।
नेहा विजयवर्गीय की जो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई है, उसमें मौत की वजह सस्पेक्टेड पॉइज़निंग बताया गया है। हालांकि अभी डिटेल्ड पीएम रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा।
नेहा की मां संध्या का कहना है कि बेटी सुसाइड नहीं कर सकती है, उसकी हत्या की गई है। जिसका शक मकान मालिक पर है। वहीं मकान मालिक का कहना है कि नेहा जब घर लौटी तो उल्टिया कर रही थी।
बता दें कि नेहा (36) मूलरुप से राजगढ़ की रहने वाली थी। वह भोपाल के अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में बने एक मकान में किराए से रहती थी। जिसका मकान मालिक बृजेंद्र कुमार तिवारी है।
टीआई रोशनलाल भारती का कहना है कि नेहा होशंगाबाद रोड पर बीमा कंपनी में मैनेजर थी। 22 अक्टूबर की रात कमरे में गई थी। 23 अक्टूबर की रात तक बाहर नहीं निकली। इसके बाद उसका शव मिला।
नेहा राजनीतिक परिवार से थी, चाचा सुनील विजयवर्गीय राजगढ़ के नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। मां संध्या भी कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ चुकी हैं।