उस रात क्या हुआ-मैनेजर की लाश पर नहीं थे कपड़े!, रिपोर्ट चौंकाने वाली
Madhya Pradesh Oct 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शव अर्ध नग्न हालत में मिला था
भोपाल में 3 दिन पहले निजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी की मैनेजर नेहा विजयवर्गीय की संदिग्ध हालत में लाश मिली थी। शव अर्ध नग्न हालत में मिला था। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है।
Image credits: social media
Hindi
नेहा विजयवर्गीय की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट
नेहा विजयवर्गीय की जो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आई है, उसमें मौत की वजह सस्पेक्टेड पॉइज़निंग बताया गया है। हालांकि अभी डिटेल्ड पीएम रिपोर्ट आने में वक्त लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
'जब घर लौटी तो उल्टिया कर रही थी'
नेहा की मां संध्या का कहना है कि बेटी सुसाइड नहीं कर सकती है, उसकी हत्या की गई है। जिसका शक मकान मालिक पर है। वहीं मकान मालिक का कहना है कि नेहा जब घर लौटी तो उल्टिया कर रही थी।
Image credits: social media
Hindi
भोपाल के अवधपुरी में रहती थी नेहा
बता दें कि नेहा (36) मूलरुप से राजगढ़ की रहने वाली थी। वह भोपाल के अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में बने एक मकान में किराए से रहती थी। जिसका मकान मालिक बृजेंद्र कुमार तिवारी है।
Image credits: social media
Hindi
एक बार कमरे में गई तो लाश बनकर लौटी
टीआई रोशनलाल भारती का कहना है कि नेहा होशंगाबाद रोड पर बीमा कंपनी में मैनेजर थी। 22 अक्टूबर की रात कमरे में गई थी। 23 अक्टूबर की रात तक बाहर नहीं निकली। इसके बाद उसका शव मिला।
Image credits: social media
Hindi
नेहा राजनीतिक परिवार से थी
नेहा राजनीतिक परिवार से थी, चाचा सुनील विजयवर्गीय राजगढ़ के नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। मां संध्या भी कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ चुकी हैं।