Hindi

कलेक्टर-SP से ज्यादा अमीर निकला सिपाही, दुबई में मनाता बीवी का बर्थडे

Hindi

मध्य प्रदेश में छाया पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा

मध्य प्रदेश में आरटीओ का पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा इन दिनों अखबारों और न्यूज चैनलों में छाया हुआ है। वजह-लोकायुक्त और इनकम टैक्स ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की है।

Image credits: social media
Hindi

3 करोड़ कैश और चांदी की 200 सिल्लियां

कांस्टेबल के घर से 3 करोड़ कैश, 2 क्विंटल चांदी की 200 सिल्लियां और 50 लाख का सोना कैश जब्त किया है। लेकिन सौरभ हाथ नहीं लगा है, खबर है कि वह देश छोड़कर दुबई चला गया है।

Image credits: social media
Hindi

कई मंत्री-अफसरों का चहेता था सिपाही

अब जांच के दौरान पता चला है कि यह सिपाही मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अफसरों का सबसे चहेता था। सरकार बदली, लेकिन वो नहीं बदला। उसके पास पास एमपी के आधे परिवहन चेक पोस्ट थे।

Image credits: social media
Hindi

एमपी के आधे पोस्ट सिपाही के हवाले

बता दें कि एमपी में 47 परिवहन चेकपोस्ट थे, जिसमें 23 चेकपोस्ट तो सौरभ संभालता था। उसने सरकारी चेकपोस्ट को ठेके पर दे दिया था। वह डेली हर चेकपोस्ट से खुद पैसे लेता था।

Image credits: social media
Hindi

अनुकंपा नियुक्ति पर आया था सिपाही

सिपाही सौरभ की नौकरी अनुकंपा नियुक्ति पर हुई थी। उसके पिता स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे। लेकिन मंत्रियों और अफसरों के साथ सैटिंग से उसने मनचाहे विभाग में अनुकंपा नियुक्ति करा ली।

Image credits: social media
Hindi

7 साल में करोड़पति बना सिपाही

ग्वालियर के रहने वाला सौरभ साधारण परिवार से था। काली कमाई की चाहत में नौकरी से बीआरएस ले लिया और आरक्षक से बिल्डर बनकर 7 साल में करोड़पति बन गया। बीवी का जन्मदिन दुबई में मनाता था।

Image credits: social media

इस घोड़ी का इतना है चार्ज, अंबानी भी बेटे की शादी में नहीं कर पाए बुक!

बिना माचिस दीया जलाने वाले बाबा सियाराम: जानें उनके 11 अनसुने किस्से

सीनियर्स प्राइड: जहां 60+ को मिलेगी होटल जैसी सुविधा और भरपूर खुशियां

मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन: जानिए रूट, ठहराव और बुकिंग की पूरी डिटेल