Hindi

मंत्री से IAS तक-सिपाही सौरभ शर्मा की डायरी में बंद हैं सबके सीक्रेट?

Hindi

MP से दुबई तक सौरभ शर्मा की चर्चा

मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा चर्चा में बना हुआ है। लोकायुक्त की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई रसूखदारों के साथ संबंध

एमपी की लोकायुक्त टीम को सौरभ शर्मा के घर से करोड़ों रुपए और सोना-चांदी के अलावा कई दस्तावेज और डायरियां मिली है। जिसमें प्रदेश के कई रसूखदारों के साथ लेन-देन का जिक्र है।

Image credits: Social Media
Hindi

डायरी में 97 करोड़ के लेनदेन का रिकॉर्ड

बता दें कि सौरभ के पाससे जो डायरियां मिली हैं वह दिसंबर 2024 तक की हैं, जिसमें करीब 97 करोड़ के लेनदेन का रिकॉर्ड है, सभी को सील कर दिया है, अब उनकी जांच की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

MP का पूरा परिवहन विभाग रडार पर

अब मध्य प्रदेश का पूरा परिवहन विभाग रडार पर है, अब इस मामले में परिवहन विभाग के आला अफसरों और नेताओं की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई मंत्रियों और अफसरों का चहेता था

बताया जाता है सौरभ शर्मा कई मंत्रियों और अफसरों का चहेता था। कहा तो यह भी जा रहा है कि सबका उसने कमीशन सेट कर रखा था। हालांकि अभी तक की जांच में किसी से सीधा कोई लिंक नहीं जुड़ा है।

Image credits: social media
Hindi

कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश

बता दें कि एमपी की लोकायुक्त टीम ने गुरुवार रात भोपाल के मेंडोरी जंगल से गुरुवार रात 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश के साथ एक कार को जब्त किया था। यह कार सौरभ शर्मा की बताई जाती है।

Image credits: social media

Ex कांस्टेबल सौरभ शर्मा का क्या है फैमिली बैकग्रांउड, कैसे मिली नौकरी?

मध्य प्रदेश 2024: 5 बड़ी सियासी घटनाएं, जिनसे दिल्ली दरबार तक मची हलचल

नए साल पर भगवान के दरबार में हाजिरी: जानें MP की 7 खास धार्मिक जगहें

कलेक्टर-SP से ज्यादा अमीर निकला सिपाही, दुबई में मनाता बीवी का बर्थडे