छोटी सिंपल-बड़ी स्टालिश, गजब खूबसूरत शिवराज सिंह चौहान की दोनों बहुएं
Madhya Pradesh Feb 11 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
वैलेंटाइन डे पर लेंगे 7 फेरे
MP के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाई बजने वाली है। छोटे बेटे कुणाल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को स्कूल फ्रेंड रिद्धि जैन के साथ शादी करने जा रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अमेरिका से पढ़ी हैं शिवराज सिंह चौहान छोटी बहू
शिवराज सिंह चौहान की होने वाली छोटी बहू रिद्धि अमेरिका से पढ़ी हैं, लेकिन उनको सिंपल रहना पसंद है। उनकी सादगी वाली तस्वीरें viral हैं। वह अक्सर शूट में ही नजर आई हैं।
Image credits: Our own
Hindi
शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू स्टाइलिश
वहीं शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू यानि कार्तिकेय की मंगेतर अमानत बंसल की बात की जाए तो वह भी विदेश से पढ़ी हैं। लेकिन वह स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कौन हैं शिवराज के बड़े समधी
बता दें कि कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल उदयपुर के कारोबारी और शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बेटी हैं।
Image credits: Our own
Hindi
शिवराज सिंह भोपाल वाले छोटे समधी कौन
वहीं कुणाल चौहान की होने वाली दुल्हन रिद्धि भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं। जो कि भोपाल में ही रहती हैं। उनके पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कब शादी करेंगे शिवराज सिंह के बड़े बेटे
बता दें कि शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी। बताया जा रहा है कि यह शादी बेहद भव्य होने वाली है। अभी से होटल बुकहो गए हैं।