Hindi

छोटी सिंपल-बड़ी स्टालिश, गजब खूबसूरत शिवराज सिंह चौहान की दोनों बहुएं

Hindi

वैलेंटाइन डे पर लेंगे 7 फेरे

MP के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाई बजने वाली है। छोटे बेटे कुणाल 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को स्कूल फ्रेंड रिद्धि जैन के साथ शादी करने जा रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अमेरिका से पढ़ी हैं शिवराज सिंह चौहान छोटी बहू

शिवराज सिंह चौहान की होने वाली छोटी बहू रिद्धि अमेरिका से पढ़ी हैं, लेकिन उनको सिंपल रहना पसंद है। उनकी सादगी वाली तस्वीरें viral हैं। वह अक्सर शूट में ही नजर आई हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू स्टाइलिश

वहीं शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू यानि कार्तिकेय की मंगेतर अमानत बंसल की बात की जाए तो वह भी विदेश से पढ़ी हैं। लेकिन वह स्टाइलिश आउटफिट में नजर आती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं शिवराज के बड़े समधी

बता दें कि कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी अमानत बंसल उदयपुर के कारोबारी और शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की बेटी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शिवराज सिंह भोपाल वाले छोटे समधी कौन

वहीं कुणाल चौहान की होने वाली दुल्हन रिद्धि भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं। जो कि भोपाल में ही रहती हैं। उनके पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कब शादी करेंगे शिवराज सिंह के बड़े बेटे

बता दें कि शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी। बताया जा रहा है कि यह शादी बेहद भव्य होने वाली है। अभी से होटल बुकहो गए हैं।

Image credits: Our own

कौन हैं BJP के ये खूबसूरत विधायक, अपने ही डिप्टी CM की कर दी बोलती बंद

डियर लेडीज: MP में अब नहीं आएगा लाड़ली योजना का पैसा! कटेंगे लाखों नाम

वो एक्ट्रेस जिसने बॉलीवुड छोड़ लिया सन्यांस, छोटे कपड़े छोड़ पहना भगवा

अद्भुत उपलब्धि: MP ने 2024 में रचे कला और संस्कृति के 5 विश्व रिकॉर्ड