मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में हो रही है। जानें समारोह की खास बातें और हल्दी सेरेमनी की झलकियां।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह का विवाह उनकी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन के साथ संपन्न होगा।
शादी का कार्यक्रम भोपाल के बैंक्वेट हॉल 'The Vana Greens' में होगा, जिसकी भव्य सजावट की गई है। शादी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री और अन्य हस्तियां शामिल होंगी।
विवाह से पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया गया था। आज विवाह से पहले हल्दी की रस्म हुई, जिसमें परिवार ने कुणाल के मंगलमय जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन किया।
मंडप पूजन के दौरान श्रीगणेश, अंबिका, वरुण, ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत, वाराह, विश्वकर्मा एवं वास्तुदेव की पूजा-अर्चना की गई। मंडप रक्षा हेतु त्रिसूत्रीकरण किया गया।
शादी से पहले श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, भोपाल में दोनों परिवारों ने श्रद्धा से पंच परमेष्ठी विधान किया। जिसमें अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधुओं की स्तुति कर अर्घ दिया।
शादी का आयोजन आज रात 8 बजे से होगा। बैंक्वेट हॉल को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है। इस शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्य, करीबी मित्र और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
कुणाल की होने वाली पत्नी रिद्धि जैन डॉ. इंद्रमल जैन की पोती और डॉ. संदीप जैन की बेटी हैं। रिद्धि और कुणाल भोपाल के एक ही स्कूल में पढ़े हैं। कुणाल एग्रीकल्चर बिजनेस करते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज हमारे घर सौभाग्य का उदय हुआ है। कुणाल और रिद्धि की शादी है। माता-पिता के नाते साधना और मैं इस शुभ अवसर पर गर्व और आनंद से भर गए हैं।"