Hindi

शिवराज सिंह के बेटे की शादी आज, देखें शानदार तस्वीरें, जानें खास बातें

Hindi

कहां होगा शादी समाराेह?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को भोपाल में हो रही है। जानें समारोह की खास बातें और हल्दी सेरेमनी की झलकियां।

Image credits: X
Hindi

किसके साथ हो रही है कुणाल की शादी?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह का विवाह उनकी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन के साथ संपन्न होगा।

Image credits: X
Hindi

शादी में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति समेत कई जानी मानी हस्तियां

शादी का कार्यक्रम भोपाल के बैंक्वेट हॉल 'The Vana Greens' में होगा, जिसकी भव्य सजावट की गई है। शादी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री और अन्य हस्तियां शामिल होंगी।

Image credits: X
Hindi

आज हुआ हल्दी लेपन समारोह

विवाह से पहले दिल्ली में प्री-वेडिंग समारोह आयोजित किया गया था। आज विवाह से पहले हल्दी की रस्म हुई, जिसमें परिवार ने कुणाल के मंगलमय जीवन हेतु विधिपूर्वक हल्दी लेपन किया।

Image credits: X
Hindi

विधि विधान से हुआ मंडप पूजन

मंडप पूजन के दौरान श्रीगणेश, अंबिका, वरुण, ब्रह्मा, विष्णु, रुद्र, इंद्र, कूर्म, अनंत, वाराह, विश्वकर्मा एवं वास्तुदेव की पूजा-अर्चना की गई। मंडप रक्षा हेतु त्रिसूत्रीकरण किया गया।

Image credits: X
Hindi

शादी से पहले की पारंपरिक पूजा

शादी से पहले श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, भोपाल में दोनों परिवारों ने श्रद्धा से पंच परमेष्ठी विधान किया। जिसमें अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधुओं की स्तुति कर अर्घ दिया।

Image credits: X
Hindi

कब से शुरू होगा शादी का आयोजन?

शादी का आयोजन आज रात 8 बजे से होगा। बैंक्वेट हॉल को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है। इस शुभ अवसर पर परिवार के सभी सदस्य, करीबी मित्र और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Image credits: X
Hindi

कौन हैं कुणाल की दुल्हनिया?

कुणाल की होने वाली पत्नी रिद्धि जैन  डॉ. इंद्रमल जैन की पोती और डॉ. संदीप जैन की बेटी हैं। रिद्धि और कुणाल भोपाल के एक ही स्कूल में पढ़े हैं। कुणाल एग्रीकल्चर बिजनेस करते हैं।

Image credits: X
Hindi

शिवराज सिंह चौहान ने की भावुक पोस्ट

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज हमारे घर सौभाग्य का उदय हुआ है। कुणाल और रिद्धि की शादी है। माता-पिता के नाते साधना और मैं इस शुभ अवसर पर गर्व और आनंद से भर गए हैं।"

Image credits: X

शिवराज सिंह चौहान की होने वाली दोनों बहुएं कौन हैं और क्या करती हैं?

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटे क्या करते हैं?

छोटी सिंपल-बड़ी स्टालिश, गजब खूबसूरत शिवराज सिंह चौहान की दोनों बहुएं

कौन हैं BJP के ये खूबसूरत विधायक, अपने ही डिप्टी CM की कर दी बोलती बंद