Hindi

स्टूडेंट्स के लिए IRCTC की सीक्रेट डील, जानें कैसे मिलेगी 50% तक छूट?

Hindi

क्या आप एग्जाम देने दूसरे शहर जा रहे हैं?

छात्रों को मिलती है ट्रेन टिकट में सीक्रेट छूट! जानिए कैसे आधे दाम में IRCTC पर बुक करें टिकट, कौनसे डॉक्यूमेंट चाहिए और किन ट्रेनों में मिलती है ये सुविधा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या आप एग्जाम देने दूसरे शहर जा रहे हैं?

तो आपके लिए खुशखबरी है! भारतीय रेलवे स्टूडेंट्स को ट्रेन टिकट पर देती है शानदार छूट। जानिए कैसे ले सकते हैं इसका फायदा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्यों मिलती है छात्रों को टिकट में छूट?

परीक्षाओं के दौरान लाखों छात्र एक राज्य से दूसरे राज्य जाते हैं। ऐसे में रेलवे उन्हें राहत देने के लिए विशेष कंसेशन देता है ताकि सफर आसान हो सके।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कितनी और किन क्लास में मिलती है ये छूट?

छात्रों को आमतौर पर स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में 50% तक किराए में छूट मिलती है। यह सुविधा केवल मान्यता प्राप्त परीक्षाओं के लिए ही लागू होती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कैसे मिलेगी छूट?

IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय "Student Concession" सेलेक्ट करें। एडमिट कार्ड या ID अपलोड करें और पेमेंट के बाद कंफर्म टिकट मिल जाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ऑफलाइन टिकट के लिए क्या है प्रक्रिया?

टिकट काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म भरें और साथ में एडमिट कार्ड या परीक्षा पत्र की कॉपी जमा करें। इसके बाद आपको डिस्काउंट के साथ टिकट मिलेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

कौन-कौन सी परीक्षाओं के लिए मान्य है ये छूट?

UPSC, SSC, NET, बैंकिंग, रेलवे, और केंद्र व राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र इस टिकट छूट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अगली बार जब परीक्षा देने जाएं, तो इस छूट का लाभ ज़रूर लें!

छात्रों के लिए ये स्कीम ना सिर्फ सफर आसान बनाती है, बल्कि जेब पर बोझ भी हल्का करती है। परीक्षा की चिंता के बीच ये सुविधा है सुकून भरा सहारा।

Image credits: FREEPIK

MP के इस शहर में बनेगा केबल स्टे ब्रिज, जानें कब शुरू होगा काम

Gold ₹1 लाख पार! क्यों चढ़ रही है सोने की कीमत-जानिए क्या दरें घटेंगी?

सुहागरात पर उठा घूंघट, दूल्हे की उड़ गई नींद… सामने थी सलोनी!

ना दवा, ना डॉक्टर…सिर्फ 30 दिन मीठा छोड़ने से गायब हो गईं 5 बीमारियां!