राजगढ़ के युवक ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया, राधा की जगह सलोनी निकली! शादी की खुशियां एक झटके में सदमे में बदल गईं। मामला बन गया सनसनी।
सुहागरात पर कमल ने सुना- दुल्हन फोन पर कह रही थी कि वह पति और ससुराल वालों को नींद की गोली देकर जेवर-पैसे लेकर भाग जाएगी।
फोन की बात सुनकर कमल ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया, सामने वह लड़की नहीं थी जिससे सगाई हुई थी। दुल्हन निकली पहले से शादीशुदा सलोनी!
कमल के परिवार ने शादी के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए थे—5.75 लाख लड़की के पिता को और बाकी 5.25 लाख एक दलाल को दिए गए। ये थी ठगी की बड़ी प्लानिंग।
मुख्य साजिशकर्ता थे कालू सिंह और बालू सिंह। भोपाल निवासी शरीक खान के जरिए खंडवा की सलोनी को नकली दुल्हन बनाकर शादी कराई गई।
कमल के परिवार की FIR के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा, जिनमें सलोनी, उसका पति, दलाल और मीडियेटर शामिल हैं। दो आरोपी अब भी फरार हैं।
पुलिस ने चेताया—ऐसे फर्जी विवाह गिरोह सक्रिय हैं जो पैसों के लिए पहले से शादीशुदा महिलाओं को नकली दुल्हन बनाकर ठगी करते हैं। सतर्क रहें, जागरूक बनें।
ना दवा, ना डॉक्टर…सिर्फ 30 दिन मीठा छोड़ने से गायब हो गईं 5 बीमारियां!
सीक्रेट्स ऑफ IFSC कोड: वो बातें जो बैंक कभी नहीं बताते, यहां जानें
कौन हैं डॉ. राहुल फटिंग? जिन्हें मिलेगा PM Excellence Award
जबलपुर के ये 7 मार्केट्स- महज ₹50 में शॉपिंग, नंबर 5 बना बजट का हीरो!