Hindi

सुहागरात पर उठा घूंघट, दूल्हे की उड़ गई नींद… सामने थी सलोनी!

Hindi

सुहागरात की सच्चाई ने उड़ाए होश

राजगढ़ के युवक ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया, राधा की जगह सलोनी निकली! शादी की खुशियां एक झटके में सदमे में बदल गईं। मामला बन गया सनसनी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

शादी के बाद दुल्हन कर रही थी संदिग्ध कॉल

सुहागरात पर कमल ने सुना- दुल्हन फोन पर कह रही थी कि वह पति और ससुराल वालों को नींद की गोली देकर जेवर-पैसे लेकर भाग जाएगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

घूंघट उठाया तो चेहरा देखकर कांप गया दूल्हा

 फोन की बात सुनकर कमल ने जैसे ही दुल्हन का घूंघट उठाया, सामने वह लड़की नहीं थी जिससे सगाई हुई थी। दुल्हन निकली पहले से शादीशुदा सलोनी!

Image credits: FREEPIK
Hindi

11 लाख में हुआ था नकली शादी का सौदा

कमल के परिवार ने शादी के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए थे—5.75 लाख लड़की के पिता को और बाकी 5.25 लाख एक दलाल को दिए गए। ये थी ठगी की बड़ी प्लानिंग।

Image credits: FREEPIK
Hindi

असली राधा, फर्जी सलोनी और गिरोह की साजिश

मुख्य साजिशकर्ता थे कालू सिंह और बालू सिंह। भोपाल निवासी शरीक खान के जरिए खंडवा की सलोनी को नकली दुल्हन बनाकर शादी कराई गई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पुलिस जांच में खुला बड़ा फर्जीवाड़ा

कमल के परिवार की FIR के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा, जिनमें सलोनी, उसका पति, दलाल और मीडियेटर शामिल हैं। दो आरोपी अब भी फरार हैं।

Image credits: FREEPIK
Hindi

नकली शादियों के गिरोह से रहें सावधान

पुलिस ने चेताया—ऐसे फर्जी विवाह गिरोह सक्रिय हैं जो पैसों के लिए पहले से शादीशुदा महिलाओं को नकली दुल्हन बनाकर ठगी करते हैं। सतर्क रहें, जागरूक बनें।

Image credits: FREEPIK

ना दवा, ना डॉक्टर…सिर्फ 30 दिन मीठा छोड़ने से गायब हो गईं 5 बीमारियां!

सीक्रेट्स ऑफ IFSC कोड: वो बातें जो बैंक कभी नहीं बताते, यहां जानें

कौन हैं डॉ. राहुल फटिंग? जिन्हें मिलेगा PM Excellence Award

जबलपुर के ये 7 मार्केट्स- महज ₹50 में शॉपिंग, नंबर 5 बना बजट का हीरो!