Hindi

सीक्रेट्स ऑफ IFSC कोड: वो बातें जो बैंक कभी नहीं बताते, यहां जानें

Hindi

IFSC कोड किसकी है पहचान?

IFSC कोड बैंक की हर शाखा का एक यूनिक पहचान नंबर होता है, जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में जरूरी होता है। जानिए इसका मतलब, फुल फॉर्म, स्ट्रक्चर और कहां होता है इस्तेमाल।

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या होता है IFSC कोड? एक अनदेखी पहचान!

IFSC कोड बैंक की डिजिटल दुनिया का गुप्त पासवर्ड है, जो हर ब्रांच को अलग पहचान देता है। यह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की नींव है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

11 कैरेक्टर्स में छिपा है पूरा बैंकिंग मैजिक

हर IFSC कोड में 11 कैरेक्टर्स होते हैं, जिसमें बैंक का नाम, ब्रांच की पहचान और बीच में एक ज़ीरो छिपा होता है। जानिए इसकी गहराई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पहले चार अक्षर – बैंक की डिजिटल पहचान

कोड की शुरुआत के चार अक्षर बैंक को दर्शाते हैं। जैसे SBI का कोड शुरू होता है 'SBIN' से। ये पहचान ऑनलाइन सिस्टम को बैंक से जोड़ती है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अंतिम 6 कैरेक्टर – ब्रांच की लोकेशन

IFSC कोड का आखिरी हिस्सा उस बैंक शाखा की पहचान बताता है, जिससे आप ट्रांजैक्शन कर रहे होते हैं। ये लोकल से ग्लोबल कनेक्शन बनाता है।

Image credits: FREEPIK
Hindi

बीच का जीरो – क्यों होता है ज़रूरी?

पांचवां कैरेक्टर हमेशा '0' यानी शून्य होता है। ये फॉर्मैटिंग के लिए रिज़र्व है और ट्रांजैक्शन सिस्टम को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है। उदाहरण: SBIN0001234

Image credits: FREEPIK
Hindi

IFSC के बिना नहीं होगा डिजिटल ट्रांसफर

चाहे NEFT हो, RTGS या IMPS – हर डिजिटल ट्रांजैक्शन IFSC कोड के बिना अधूरा है। ये कोड पैसे को सही जगह तक पहुंचाने में मदद करता है।  

Image credits: FREEPIK
Hindi

कहां मिलेगा सही IFSC कोड?

बैंक की चेकबुक, पासबुक, वेबसाइट या RBI की साइट पर हर शाखा का IFSC कोड मौजूद होता है। ग़लत कोड से ट्रांजैक्शन फेल भी हो सकता है!

Image credits: FREEPIK

कौन हैं डॉ. राहुल फटिंग? जिन्हें मिलेगा PM Excellence Award

जबलपुर के ये 7 मार्केट्स- महज ₹50 में शॉपिंग, नंबर 5 बना बजट का हीरो!

भोपाल के 10 बेस्ट CBSE स्कूल 2025 – फीचर्स, फीस और एडमिशन डिटेल

गजब! 35 साल का Love Guru, 11वीं की छात्रा संग कर गया कोर्ट मैरिज