MP के अशोकनगर में गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार! 35 वर्षीय टीचर ने छात्रा से की गुप्त शादी, थाने में खुला राज, परिजन के उड़े होश, जानें पूरी कहानी।
अशोकनगर में वर्धमान स्कूल के 35 वर्षीय टीचर विनीत जैन ने अपनी ही छात्रा से कोर्ट मैरिज कर ली, जिससे गुरु-शिष्य के रिश्ते को गहरा झटका लगा।
स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा जब 18 साल की हुई, तो टीचर ने उसे भगाकर कोर्ट में शादी रचा ली, घरवालों को भनक तक नहीं लगी।
छात्रा शाम तक घर नहीं लौटी, परेशान परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी की बजाय शादी का सर्टिफिकेट थमा दिया, देखकर सब सन्न रह गए।
गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे माता-पिता को पुलिस ने बेटी और टीचर की कोर्ट मैरिज का दस्तावेज दिखाया, मां-बाप सदमे में आ गए।
शिक्षक लंबे समय से छात्रा के संपर्क में था। जैसे ही उसने 18 वर्ष पूरे किए, वो उसे भगाकर कोर्ट ले गया और शादी कर ली, समाज स्तब्ध है।
छात्रा की मां बोलीं, “अगर पढ़ाने वाला शिक्षक ही ऐसा निकलेगा तो गरीब माता-पिता अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से डरेंगे।”
पिता ने कहा कि उन्होंने पहले ही शिक्षक को दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने चालाकी से कोर्ट मैरिज कर ली।
गुरु-शिष्य जैसे पवित्र रिश्ते को तोड़ने वाले इस मामले ने पूरे समाज में शिक्षक की नैतिकता और जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
आरोप है कि शिक्षक ने लड़की को मानसिक रूप से प्रभावित किया और बालिग होते ही उसे अपने साथ भगा ले गया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।