Hindi

गजब! 35 साल का Love Guru, 11वीं की छात्रा संग कर गया कोर्ट मैरिज

Hindi

गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार!

MP के अशोकनगर में गुरु-शिष्य का पवित्र रिश्ता शर्मसार! 35 वर्षीय टीचर ने छात्रा से की गुप्त शादी, थाने में खुला राज, परिजन के उड़े होश, जानें पूरी कहानी।

Image credits: Social Media
Hindi

35 साल का गुरु दूल्हा, 11वीं की छात्रा बनी दुल्हन

अशोकनगर में वर्धमान स्कूल के 35 वर्षीय टीचर विनीत जैन ने अपनी ही छात्रा से कोर्ट मैरिज कर ली, जिससे गुरु-शिष्य के रिश्ते को गहरा झटका लगा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्लासरूम से कोर्ट तक चौंकाने वाली प्रेम कहानी

स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा जब 18 साल की हुई, तो टीचर ने उसे भगाकर कोर्ट में शादी रचा ली, घरवालों को भनक तक नहीं लगी।

Image credits: Social Media
Hindi

बेटी नहीं लौटी घर, थाने पहुंचे मां-बाप के उड़े होश

छात्रा शाम तक घर नहीं लौटी, परेशान परिजन थाने पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी की बजाय शादी का सर्टिफिकेट थमा दिया, देखकर सब सन्न रह गए।

Image credits: Social Media
Hindi

थाने में मिला शादी का सबूत, मां-बाप के उड़ गए होश

गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे माता-पिता को पुलिस ने बेटी और टीचर की कोर्ट मैरिज का दस्तावेज दिखाया, मां-बाप सदमे में आ गए।

Image credits: Social Media
Hindi

छात्रा के बालिग होते ही बना लिया जीवनसाथी

शिक्षक लंबे समय से छात्रा के संपर्क में था। जैसे ही उसने 18 वर्ष पूरे किए, वो उसे भगाकर कोर्ट ले गया और शादी कर ली, समाज स्तब्ध है।

Image credits: Social Media
Hindi

मां का सवाल- अब बेटियों को स्कूल भेजें तो कैसे?

छात्रा की मां बोलीं, “अगर पढ़ाने वाला शिक्षक ही ऐसा निकलेगा तो गरीब माता-पिता अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से डरेंगे।”

Image credits: Social Media
Hindi

पहले भी चेताया था, पर नहीं माना शिक्षक

पिता ने कहा कि उन्होंने पहले ही शिक्षक को दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने चालाकी से कोर्ट मैरिज कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

शिक्षक की हरकत से उठे नैतिकता पर सवाल

गुरु-शिष्य जैसे पवित्र रिश्ते को तोड़ने वाले इस मामले ने पूरे समाज में शिक्षक की नैतिकता और जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

समाज में फैली बेचैनी, शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

आरोप है कि शिक्षक ने लड़की को मानसिक रूप से प्रभावित किया और बालिग होते ही उसे अपने साथ भगा ले गया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।  

Image credits: Social Media

10 घंटे नहीं, भोपाल से रीवा 60 मिनट में पहुंचे, फ्लाइट का किराया भी कम

जबलपुर के 10 मंदिर, जिनकी रहस्यमयी शक्ति देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान!

CRPF Raising Day: अमित शाह का ऐलान- 2026 तक नक्सली खत्म! लेकिन कैसे?

कृषक कल्याण मिशन- क्या इससे किसानों की आय दोगुनी होगी? जानें