Hindi

जबलपुर के ये 7 मार्केट्स- महज ₹50 में शॉपिंग, नंबर 5 बना बजट का हीरो!

Hindi

जबलपुर में बजट में करें धमाकेदार शॉपिंग!

क्या आप जानते हैं जबलपुर के इन 7 सस्ते और रहस्यमयी बाजारों के बारे में? जहां ₹50 में मिलती हैं स्टाइलिश चीजें! जानिए कहां और क्या है खास इन मार्केट्स में?

Image credits: Social Media
Hindi

1. सदर बाजार – हर किसी की शॉपिंग डेस्टिनेशन

सदर बाजार जबलपुर का सबसे पुराना और लोकप्रिय बाजार है। यहां ब्रांडेड जैसे दिखने वाले कपड़े, फुटवियर और एक्सेसरीज बहुत ही कम दामों में मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2. गंजीपुरा – यंगस्टर्स का फैशन हब

गंजीपुरा बाजार खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां लेटेस्ट ट्रेंडिंग बैग्स, जींस, कुर्तियां और फुटवियर बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3. गोरखपुर मार्केट – शादी और त्यौहार की तैयारी यहीं से

अगर शादी या फेस्टिवल सीजन में बंपर डिस्काउंट चाहिए, तो गोरखपुर मार्केट जरूर जाएं। ब्राइडल चूड़ियां, साड़ी, और ज्वेलरी यहाँ कम कीमतों में उपलब्ध हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4. इंदिरा मार्केट – 50 रुपए में फैशन का तड़का

33 साल पुराना इंदिरा मार्केट हर एज ग्रुप के लिए परफेक्ट है। ₹50 में बैल्ट, टोपी, मौजे, स्टाइलिश वॉलेट और क्लिप्स यहां हज़ारों वैरायटी में मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5. कमानिया गेट – मंगलवार की मंडी, सब पर भारी

हर मंगलवार लगने वाली इस हाट में पुराने से लेकर नए ट्रेंड तक की चीजें सस्ते में मिलती हैं। यहां घरेलू सामान, बच्चों के खिलौने और कपड़े भी जबरदस्त मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6. आधारताल मार्केट – हर रोज़ की ज़रूरतों का समाधान

आधारताल बाजार में कपड़ों से लेकर किराना, बर्तन और स्टेशनरी तक, सब कुछ किफायती रेट में मिल जाता है। यहां सुबह की भीड़ में सबसे अच्छे डील्स मिलते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

7. मॉल्स का मजा भी बजट में – समदरिया & साउथ एवेन्यू

अगर आप AC और क्लासी माहौल में शॉपिंग का अनुभव चाहते हैं तो समदरिया और साउथ एवेन्यू मॉल बेस्ट हैं। ब्रांडेड आइटम्स पर भी अक्सर ऑफर्स मिलते रहते हैं।

Image credits: Social Media

भोपाल के 10 बेस्ट CBSE स्कूल 2025 – फीचर्स, फीस और एडमिशन डिटेल

गजब! 35 साल का Love Guru, 11वीं की छात्रा संग कर गया कोर्ट मैरिज

10 घंटे नहीं, भोपाल से रीवा 60 मिनट में पहुंचे, फ्लाइट का किराया भी कम

जबलपुर के 10 मंदिर, जिनकी रहस्यमयी शक्ति देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान!