Hindi

मॉडल, डॉक्टर... और अब कांस की स्टार! क्यों चर्चा में आईं डा. निकिता?

Hindi

डॉक्टर से मॉडल बनी निकिता कुशवाह

इंदौर की डॉ. निकिता कुशवाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में 20 लाख के लहंगे में रेड कारपेट पर कदम रखे। डॉक्टर से मॉडल बनी इस रहस्यमयी महिला की कहानी है बेहद खास।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्लैमर और गर्व का संगम

इंदौर की डॉ. निकिता कुशवाह ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कारपेट पर चलकर ना सिर्फ ग्लैमर बिखेरा, बल्कि मध्य प्रदेश और भारत का नाम भी गौरव से ऊंचा किया।

Image credits: Social Media
Hindi

डॉक्टर से मॉडल तक का सफर

डॉ. निकिता कुशवाह केवल एक मॉडल नहीं हैं, वे पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई इंदौर से की और अब विश्व मंचों पर भारत की प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

20 लाख का अनमोल परिधान

निकिता ने पहले राउंड में वियतनामी डिजाइनर का खास 'फेयर गॉडेस ऑफ स्प्रिंग' थीम वाला गाउन पहना, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये थी और इसे 3 महीने में तैयार किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

50 से ज्यादा कारीगरों की मेहनत

उस शानदार गाउन को बनाने में 50 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। हर क्रिस्टल हाथ से जोड़ा गया, जिससे हर टुकड़ा एक आर्टवर्क जैसा महसूस हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

अगला लुक—भारतीयता की झलक

फेस्टिवल के दूसरे राउंड में निकिता एक भव्य भारतीय लहंगा पहनेंगी, जिससे भारतीय संस्कृति और परंपरा का गर्व कांस के रेड कारपेट पर दिखेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मिस यूनिवर्स में भी चमकी थीं

पिछले साल डॉ. निकिता ने मिसेज यूनिवर्स साउथ कोरिया प्रतियोगिता में भाग लिया था और 100 देशों की प्रतिभागियों में फर्स्ट रनर-अप बनकर भारत का नाम रोशन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

सामाजिक सेवाओं से भी जुड़ीं

निकिता स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वे महिलाओं की हेल्थ अवेयरनेस, एजुकेशन और सशक्तिकरण से जुड़े कई अभियानों का हिस्सा रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है कांस फिल्म फेस्टिवल?

कांस फिल्म फेस्टिवल विश्व का सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा मंच है। हर साल फ्रांस के कांस शहर में आयोजित यह समारोह नई प्रतिभाओं और वैश्विक सिनेमा को मंच देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत की बेटी, अंतरराष्ट्रीय सितारा

डॉ. निकिता कुशवाह की यह यात्रा प्रेरणादायक है—मेडिकल फील्ड से लेकर मॉडलिंग, सोशल वर्क और अब इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक, वे सच्ची ‘ग्लोबल आइकन’ बन चुकी हैं।

Image credits: Social Media

कौन हैं प्रेरणा भारद्वाज? जिसने UK की राजनीति में इनके बूते रचा इतिहास

Jyoti Malhotra का उज्जैन-इंदौर की ट्रिप या कोई खुफिया मिशन? क्लिप गायब

MP सरकार की नई हेल्थ पॉलिसी- जानिए कब, कैसे और किन-किन को होगा फायदा?

क्या आपके कालेज एडमिशन कैंसिल हुए? जानिए कैसे मिलेगा 100% फीस रिफंड