Hindi

क्या आपके कालेज एडमिशन कैंसिल हुए? जानिए कैसे मिलेगा 100% फीस रिफंड

Hindi

उच्च शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन

College Admission 2025: MP के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन कैंसिल होने पर अब फीस वापस मिलेगी। उच्च शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन। जानें शर्तें, प्रोसेस और जरूरी अपडेट…

Image credits: FREEPIK
Hindi

एडमिशन कैंसिल? कोई चिंता नहीं!

मप्र के सरकारी–निजी कॉलेजों में एडमिशन कैंसिल होने पर अब पूरी फीस वापस! 15 मई से 4 जुलाई तक तीन चरणों में काउंसलिंग, फिर भी रद्द हुआ एडमिशन तो मिलेगा 100% रिफंड।

Image credits: FREEPIK
Hindi

तीन राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल

  1. 15–25 मई: पहले केंद्रीकृत राउंड 
  2. 26 मई–15 जून: दूसरे केंद्रीकृत राउंड 
  3. 16 जून–4 जुलाई: कॉलेज लेवल काउंसलिंग (CLC) – शिफ्टेड सीट्स के लिए आखिरी मौका!
Image credits: FREEPIK
Hindi

ऑनलाइन आवेदन से रद्द करें एडमिशन

यदि एडमिशन कैंसिल करना हो तो कॉलेज पोर्टल पर लॉगिन करें। पंजीकृत नंबर पर आएगा OTP, वेरीफाई होते ही आपका एडमिशन रद्द। इसकी इलेक्ट्रॉनिक रसीद भी मिलेगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

फीस रिफंड का प्रोसेस

एडमिशन रद्द होने के 60 दिनों के भीतर आपका जमा किया गया पूरा फीस बैंक खाते में आ जाएगा। कॉलेज की जिम्मेदारी होगी रिफंड सुनिश्चित करना, लापरवाही पर कार्रवाई संभव है।

Image credits: social media
Hindi

न्यूनतम सीट स्नातक के लिए 25

स्ववित्तपोषित स्नातक पाठ्यक्रम में यदि प्रथम वर्ष में 25 से कम छात्र एडमिट हुए, तो अगले सत्र में उस कोर्स में एडमिशन बंद। स्नातकोत्तर के लिए यह लिमिट 10 छात्रों की रखी गई।

Image credits: FREEPIK
Hindi

पूरक परीक्षार्थियों को CLC में मौका

12वीं पूरक परीक्षा के विद्यार्थी मुख्य राउंड में सीट न मिलने पर CLC राउंड में शामिल हो सकते हैं। यदि खाली सीटें हैं तो उन्हीं में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा।

Image credits: FREEPIK
Hindi

मुफ्त करियर काउंसलिंग की सुविधा

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत हर कॉलेज में 1–4 बजे तक निःशुल्क काउंसलिंग उपलब्ध। विषय चयन, करियर विकल्प और आगे की पढ़ाई पर विशेषज्ञ मदद करेंगे।

Image credits: FREEPIK
Hindi

तैयारी ऐसे रखें अपडेटेड

  1. कॉलेज पोर्टल नियमित चेक करें 
  2. रद्दीकरण के लिए समय पर OTP वेरीफाई करें 
  3. फीस रिफंड की स्थिति देखें 
  4. CLC में भाग लें और करियर काउंसलिंग का लाभ उठाएं
Image credits: social media

बाबा बागेश्वर धाम खुद चलकर आएंगे घर- लेकिन क्यों? जानिए असली वजह

बयानबाज़ मंत्री शाह पर FIR फिर भी BJP खामोश? चौंका देगी अंदर की कहानी

हर बहन को मई का तोहफा-जानिए लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त की खास बात

AI जेनोबग से निकलेगा पॉल्यूशन का सॉल्यूशन, जानें कहां और कैसे?