Hindi

बयानबाज़ मंत्री शाह पर FIR फिर भी BJP खामोश? चौंका देगी अंदर की कहानी

Hindi

बीजेपी की खामोशी के पीछे की वजहें

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के मामले में विजय शाह पर FIR के बाद इस्तीफे की मांग तेज, लेकिन बीजेपी चुप क्यों है? जानिए इसके पीछे पार्टी के डर और सियासी वजहें…

Image credits: Facebook
Hindi

विपक्ष का वार और इस्तीफे की मांग

कांग्रेस, उमा भारती समेत कई नेता कर रहे इस्तीफे की मांग, विजय शाह के बयान ने सरकार की किरकिरी कर दी, नैतिकता पर घिरी बीजेपी।

Image credits: Facebook
Hindi

बीजेपी का मौन और बचाव की चाल

सीएम मोहन यादव बोले- कोर्ट का आदेश माना गया, वहीं मंत्री प्रतिमा बागरी ने माफी की बात कहकर मामले को शांत करने की कोशिश की। पर क्या इतना काफी है?

Image credits: Facebook
Hindi

पार्टी को डर- गोंड समाज की नाराज़गी!

विजय शाह 40 साल से विधायक, गोंड आदिवासी समाज का बड़ा चेहरा हैं, बीजेपी उनके इस्तीफे से आदिवासी वोट बैंक में टूट का जोखिम नहीं लेना चाहती।

Image credits: Facebook
Hindi

शाह के बगावती तेवर से पार्टी सहमी

सूत्रों के अनुसार शाह पर दबाव डाला गया तो वे विधायक पद तक छोड़ सकते हैं, जिससे उपचुनाव और आदिवासी मोर्चे पर पार्टी को नुकसान हो सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

बीजेपी की बदली हुई नीति

पार्टी अब विवादों में घिरे नेताओं से इस्तीफा नहीं लेती, चाहे केस कितना भी गंभीर हो, टेनी मिश्रा से लेकर बृजभूषण तक यही पैटर्न रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

सुप्रीम कोर्ट की भूमिका अहम होगी

अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर हैं, FIR के बाद अगला स्टेप कोर्ट की प्रक्रिया पर निर्भर करेगा। तब तक बीजेपी अपने मंत्री को ‘संवेदनशील मुद्दा’ मानकर डिफेंड करती रहेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

आदिवासी समीकरण में उलझी बीजेपी की रणनीति

एमपी में 22% आदिवासी आबादी और 47 विधानसभा सीटें आरक्षित हैं, विजय शाह गोंड समाज से आते हैं, ऐसे में उनका इस्तीफा बीजेपी के जनाधार को झटका दे सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या बीजेपी शाह को बर्खास्त करने का जोखिम लेगी?

शाह पर कार्रवाई बीजेपी के लिए राजनीतिक आत्मघात साबित हो सकता है। पार्टी आदिवासी असंतोष और संभावित बगावत के डर से पीछे हट रही है।

Image credits: Facebook

हर बहन को मई का तोहफा-जानिए लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त की खास बात

AI जेनोबग से निकलेगा पॉल्यूशन का सॉल्यूशन, जानें कहां और कैसे?

MP में बिजली भी होगी मोबाइल जैसी! खपत जितनी, रिचार्ज उतना- जानें कैसे?

अब घर का एड्रेस होगा डिजिटल! ऑनलाइन मिलेंगी ये 5 खास सुविधाएं