Hindi

MP में बिजली भी होगी मोबाइल जैसी! खपत जितनी, रिचार्ज उतना- जानें कैसे?

Hindi

जल्द ही घर-घर लगेंगे प्री-पेड मीटर

अब बिजली भी मोबाइल जैसी! MP में जल्द ही घर-घर लगेंगे प्री-पेड मीटर, पहले रिचार्ज फिर बिजली—हर दिन की खपत, बैलेंस और रेट में छूट भी, क्या आप तैयार हैं इस नए सिस्टम के लिए?

Image credits: istock
Hindi

सरकारी दफ्तरों से होगी शुरुआत

MP विद्युत वितरण कंपनियों ने प्री-पेड बिजली मीटर योजना शुरु की है। सबसे पहले सरकारी कार्यालयों के स्मार्ट मीटर को प्री-पेड सिस्टम में बदला जाएगा, जो 1-2 महीनों में पूरा हो जाएगा।

Image credits: istock
Hindi

मोबाइल की तरह रिचार्ज और बैलेंस चेक

प्री-पेड मीटर से उपभोक्ताओं को मोबाइल, SMS और ऐप के ज़रिए बैलेंस और बिजली की दैनिक खपत की जानकारी मिलेगी। अब न ओवरबिलिंग की टेंशन, न ही अनुमान का झंझट।

Image credits: istock
Hindi

बिजली जलाने से पहले करना होगा रिचार्ज, नहीं तो कटेगा कनेक्शन!

प्री-पेड मीटर में बिजली उपयोग से पहले रिचार्ज अनिवार्य होगा। जैसे-जैसे खपत होगी, बैलेंस घटेगा। यदि बैलेंस खत्म हो गया तो बिजली सप्लाई भी रुक जाएगी। पूरी तरह यूज़र कंट्रोल सिस्टम।

Image credits: istock
Hindi

21 जिलों में 9.25 लाख स्मार्ट मीटर, अब होंगे प्री-पेड में तब्दील

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियां अब तक 9.25 लाख स्मार्ट मीटर लगा चुकी हैं, जिन्हें आसानी से प्री-पेड में बदला जा सकता है। आने वाले महीनों में यह संख्या तेजी से बढ़ने वाली है।

Image credits: istock
Hindi

अब पहले लो पैसा फिर दो बिजली

बिजली कंपनियों को सबसे ज़्यादा घाटा सरकारी विभागों के बकाया बिलों से होता है। प्री-पेड सिस्टम से पहले ही भुगतान मिलने से अब घाटे पर ब्रेक लगेगा।

Image credits: istock
Hindi

बिजली के हर यूनिट पर 25 पैसे की सीधी बचत

प्री-पेड मीटर से उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 25 पैसे की रियायत मिलेगी। साथ ही, अब सुरक्षा निधि जमा करने की ज़रूरत नहीं, जिससे हर साल हज़ारों की बचत संभव होगी।

Image credits: istock
Hindi

एक क्लिक में ट्रैक करें बिजली की पूरी हिस्ट्री

MDMS सिस्टम से जुड़े प्री-पेड मीटर से अब हर उपभोक्ता को SMS, ऐप और ईमेल के ज़रिए खर्च और बैलेंस की रियल टाइम जानकारी मिलेगी। पूरा सिस्टम हाईटेक और ट्रांसपेरेंट होगा।

Image credits: istock

अब घर का एड्रेस होगा डिजिटल! ऑनलाइन मिलेंगी ये 5 खास सुविधाएं

Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana: क्यों हर लड़की को उठाना चाहिए फायदा?

कहां लगेगी विवेकानंद की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति- कौन है मूर्तिकार?

POK से लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी तक क्या बोला गए ये कथावाचक...सब हैरान!