Hindi

बाबा बागेश्वर धाम खुद चलकर आएंगे घर- लेकिन क्यों? जानिए असली वजह

Hindi

कितने किमी. की पदयात्रा करेंगे बाबा बागेश्वर?

बाबा बागेश्वर फिर निकलेंगे पदयात्रा पर—131 किमी, 10 दिन, 400 गांव और एक मिशन: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना। क्या यह सिर्फ यात्रा है या किसी बड़े बदलाव की शुरुआत?

Image credits: X
Hindi

बागेश्वर धाम सरकार फिर होंगे कूच पर – दूसरी पदयात्रा का ऐलान

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण ने अपनी दूसरी पदयात्रा की घोषणा कर दी है। यह पदयात्रा 7 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जो 10 दिनों तक चलेगी और कुल 131KM की दूरी तय की जाएगी।

Image credits: X
Hindi

दिल्ली, यूपी और हरियाणा के 400 गांवों से गुजरेगी यात्रा

इस बार बाबा की यात्रा का मार्ग बेहद खास होगा। पदयात्रा दिल्ली, UP और हरियाणा के लगभग 400 गांवों और शहरों से गुजरेगी। अनुमान है कि इसमें 5 करोड़ की आबादी है, जिन तक बाबा पहुंचेंगे।

Image credits: X
Hindi

गरीबों से मिलने खुद चलेंगे बाबा – VIP संस्कृति पर सवाल

पानीपत में कथा के दौरान यात्रा की घोषणा करते हुए बाबा ने कहा, “जो गरीब बागेश्वर धाम नहीं पहुंच सकते, उनसे मैं खुद मिलूंगा। मैं किसी VIP प्रोटोकॉल में भरोसा नहीं रखता।” 

Image credits: X
Hindi

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मुहिम

बाबा बागेश्वर ने साफ कहा कि ये यात्रा देश को हिंदू राष्ट्र की दिशा में एक कदम है। कहा, वह किसी भी कीमत पर धर्म से समझौता नहीं करेंगे और हिंदू राष्ट्र बनाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे।

Image credits: X
Hindi

धर्मांतरण पर कड़ा संदेश – “गोली खा लेंगे, कलमा नहीं पढ़ेंगे”

बाबा बागेश्वर ने कहा- “हालेलुयाह कहने वालों सुन लो, हम वो हिंदू हैं जो गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते, सर कटवा लेते हैं पर वतन को मिटने नहीं देते।”

Image credits: X
Hindi

पहली यात्रा रही थी ऐतिहासिक, देश-विदेश से जुटे थे लोग

बाबा बागेश्वर की पहली यात्रा नवंबर 2024 में हुई थी, जिसमें 160 KM की दूरी तय की थी। उसमें लाखों हिंदू श्रद्धालुओं के फिल्म, समाजसेवा और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल हुईं थीं।

Image credits: X
Hindi

10 दिनों की यात्रा – नया आंदोलन, नया संदेश

इस बार की पदयात्रा 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें बाबा खुद जनता के बीच जाकर हिंदूओं को जागृत करेंगे।यह यात्रा एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का रूप लेने जा रही है।

Image credits: X
Hindi

धर्म से कोई समझौता नहीं

बाबा ने स्पष्ट किया- धर्म से कोई समझौता नहीं करेंगे, चाहे हालात जैसे भी हों। हिंदू राष्ट्र का सपना पूरा किए बिना चैन नहीं मिलेगा। ये सिर्फ यात्रा नहीं, एक आंदोलन है। 

Image credits: X

बयानबाज़ मंत्री शाह पर FIR फिर भी BJP खामोश? चौंका देगी अंदर की कहानी

हर बहन को मई का तोहफा-जानिए लाडली बहना योजना की 24वीं किस्त की खास बात

AI जेनोबग से निकलेगा पॉल्यूशन का सॉल्यूशन, जानें कहां और कैसे?

MP में बिजली भी होगी मोबाइल जैसी! खपत जितनी, रिचार्ज उतना- जानें कैसे?