10 साल में दसवी,12 वर्ष में बारहंवी और 15 साल की उम्र में ग्रेजुएशन कर कीर्तिमान रचने वाली इंदौर की तनिष्का सुजीत ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि तनिष्का ने PM से मिलने की इच्छा जाहिर की थी तो मैंने PMO में तनिष्का की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसके बाद PM मोदी ने मिलने का समय तय किया।
तनिष्का और पीएम मोदी की यह मुलाकात 1 अप्रैल को भोपाल में हुई थी। तनिष्का की यह मुलाकात इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने कराई थी। इस दौरान पीएम ने तनिष्का से करीब 15 मिनट बीतचीत की।
होशियार लड़की तनिष्का आगे चलकर चीफ जस्टिस बनने की इच्छा रखती है। पीएम मोदी ने तनिष्का का हौसला बढ़ाते हुए उसे सुप्रीम कोर्ट विजिट करने के लिए दिल्ली बुलाया है।
पीएम ने तनिष्का से पूछा की वह क्या आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती हैं। तो तनिष्का ने कहा-अंतरराष्ट्रीय कानूनों के बारे में पढ़ाई करना चाहती हैं ताकि वह एक बेहतर जज बन सकें।
बता दें कि अभी तनिष्का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। बीए-एलएलबी से स्नातक करने के बाद वो 15 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बन जाएंगी।
तनिष्का इंदौर में अपनी मां अनुभा के साथ रहती है। कोरोना महामारी में पिता और दादा की 2020 में मौत हो चुकी है। दोनों को खोने के बाद पहाड़ टूट गया, लेकिन तनिष्का का जज्बा कम नहीं हुआ।