10 साल में दसवीं-15 में ग्रेजुएशन, इंटेलीजेंट लड़की से मिले PM मोदी
Hindi

10 साल में दसवीं-15 में ग्रेजुएशन, इंटेलीजेंट लड़की से मिले PM मोदी

15 साल की तनिष्का ने रचा इतिहास
Hindi

15 साल की तनिष्का ने रचा इतिहास

10 साल में दसवी,12 वर्ष में बारहंवी और 15 साल की उम्र में ग्रेजुएशन कर कीर्तिमान रचने वाली इंदौर की तनिष्का सुजीत ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।

Image credits: google
इंदौर सांसद लालवानी ने कराई मुलाकात
Hindi

इंदौर सांसद लालवानी ने कराई मुलाकात

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि तनिष्का ने PM से मिलने की इच्छा जाहिर की थी तो मैंने PMO में तनिष्का की उपलब्धियों के बारे में बताया जिसके बाद PM मोदी ने मिलने का समय तय किया।

Image credits: google
पीएम ने तनिष्का से की 15 मिनट बातचीत
Hindi

पीएम ने तनिष्का से की 15 मिनट बातचीत

तनिष्का और पीएम मोदी की यह मुलाकात 1 अप्रैल को भोपाल में हुई थी। तनिष्का की यह मुलाकात इंदौर के सांसद शंकर ललवानी ने कराई थी। इस दौरान पीएम ने तनिष्का से करीब 15 मिनट बीतचीत की।

Image credits: GOOGLE
Hindi

पीएम ने तनिष्का को बुलाया दिल्ली

होशियार लड़की तनिष्का आगे चलकर चीफ जस्टिस बनने की इच्छा रखती है। पीएम मोदी ने तनिष्का का हौसला बढ़ाते हुए उसे सुप्रीम कोर्ट विजिट करने के लिए दिल्ली बुलाया है।

Image credits: google
Hindi

कानून विशेषज्ञ बनना चाहती है तनिष्का

पीएम ने तनिष्का से पूछा की वह क्या आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती हैं। तो तनिष्का ने कहा-अंतरराष्ट्रीय कानूनों के बारे में पढ़ाई करना चाहती हैं ताकि वह एक बेहतर जज बन सकें।

Image credits: google
Hindi

सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट होगी तनिष्का

बता दें कि अभी तनिष्का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। बीए-एलएलबी से स्नातक करने के बाद वो 15 साल की उम्र में सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट बन जाएंगी।

Image credits: google
Hindi

पिता और दादा की कोरोना में मौत

तनिष्का इंदौर में अपनी मां अनुभा के साथ रहती है। कोरोना महामारी में पिता और दादा की 2020 में मौत हो चुकी है। दोनों को खोने के बाद पहाड़ टूट गया, लेकिन तनिष्का का जज्बा कम नहीं हुआ।

Image credits: google

करोड़ों कमाने वाला बिजनेसमैन 5 घंटे में बन गया औरत, देखते रह गए लोग

इंदौर रामनवमी बावड़ी हादसे की शॉकिंग तस्वीरें

फिर चर्चा में चंबल के बागी