Hindi

MP का अय्याश SDM: छात्राओं को Kiis किया, कमर में हाथ डाला-फिर पलंग पर

Hindi

SDM सुनील झा रात 8 बजे कोर्ट में पेश

मध्य प्रदेश के झाबुआ के SDM सुनील कुमार झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आदिवासी छत्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मंगलवार रात 8 बजे तक कोर्ट में सुनवाई चली।

Image credits: google
Hindi

SDM ने लड़कियों की कमर में हाथ डाला, किस किया...

पीड़ित छात्राओं ने एसडीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जैसे की आपत्तिजनक हरकतें, लड़कियों की कमर में हाथ डालना, सिर पर किस करना और जबरदस्ती गले लगाना।

Image credits: google
Hindi

छात्राओं से किए गंदे-गंदे सवाल

लड़कियों बताया कि सर ने मुझे पलंग पर बैठाया। फिर गंदे-गंदे सवाल किए, पूछा तु्म्हारा पीरियड कब आता है। कौन सा पैड यूज करती हो। मेरे सीने पर हाथ रख दिया। इसके बाद कसके गले लगा लिया।

Image credits: google
Hindi

छुट्टी लड़कियों के हॉस्टल पहुंचे थे SDM

यह शर्मनाक घटना रविवार की बताई जा रही है, जिस दौरान SDM सुनील झा आदिवासी लड़कियों के छात्रावास का निरीक्षण करने गए थे। छुट्टी होने के बाद भी हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Image credits: google
Hindi

SDM ने लड़कियों को अकेले में बुलाकार की हरकतें

एसडीएम जब हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तो वार्डन साथ जाने लगी तो उसे बाहर ही रोक दिया। इसके बाद लड़कियों को अकेले में बुलाया शर्मनाक हरकतें करने लगे।

Image credits: google
Hindi

नौकरी भी गई और जेल भी गए

घटना सामने आने के बाद झाबुआ कलेक्टर ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही सुनील झा को शिकायत के बाद निलंबित भी कर दिया गया।

Image credits: google

सीधी पेशाब कांड में फजीहत करवा बैठी सिंगर नेहा राठौर, जानें कौन हैं ये

कौन है ये आदिवासी, जिसने MP में खलबली मचा दी, CM को पैर धोने पड़ गए

कौन है सीधी में आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने वाला प्रवेश शुक्ला?

धीरेंद्र शास्त्री का आज जन्मदिन, कौन हैं बागेश्वर सरकार के माता-पिता