सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी दशमत का 6 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर सम्मान किया गया
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत के पैर धोकर माफी मांगी, उनका तिलक लगाकर सम्मान किया
सीधी पेशाब कांड का वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी प्रवेश शुक्ला पर NSA लगाने का आदेश दिया था
सीधी पेशाब कांड पीड़ित दशमत रावत के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने काफी वक्त बिताया, उनके साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौधा भी लगाया
मप्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सीधी पेशाब कांड को लेकर राजनीति गर्मा गई थी, इसका असर चुनाव पर पड़ सकता था
सीधी कांड के पीड़ित से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने tweet किया-"आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है!"
पिछले दिनों सीधी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें BJP नेता प्रवेश शुक्ला मजदूर पर पेशाब करते दिखा था, हालांकि यह वीडियो 2020 का बताया गया है
आरोपी प्रवेश शुक्ला दावा करता रहा है कि वो भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है, लेकिन विधायक ने इससे इनकार कर दिया है
सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को 4 जुलाई को अरेस्ट किया गया था, 5 जुलाई को उसके घर के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया