ग्वालियर में कथा के दौरान मीडिया से समान नागरिक संहिता(UCC) को सही ठहराया, शादी पर कहा कि जब होगी, सबको पता चल जाएगा
जया किशोरी ने UCC को देश के हित में बताया और कहा-जो देश के लिए अच्छा हो; शांति से हो, वो काम जरूर होना चाहिए
जय किशोरी ने अपनी शादी की अटकलों पर कहा कि जब उनकी शादी होगी, चैनलों को इसकी जानकारी जरूर दी जाएगी
जया किशोरी की बागेश्वर सरकार से शादी की अटकलें चली थीं, हालांकि उन्होंने इसे महज अफवाह बताया था
जया किशोरी का कहना है कि उनका मन बिलकुल भी राजनीति में आने का नहीं है
जया किशोरी ने 6 साल की उम्र में भजन गाना शुरू किए थे, 12 साल की उम्र में कथा वाचन करने लगी थीं
जया किशोरी कहती आई हैं कि श्रीकृष्ण और भगवान श्री राम की कथा-कहानियां सुनकर ही उनका झुकाव धर्म और आध्यात्म की ओर हुआ
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई, 1995 को राजस्थान के एक छोटे से गांव सुजानगढ़ में हुआ था
जया किशोरी की मां की नाम गीता देवी हरितपल, पिता का नाम शिवशंकर शर्मा, जबकि छोटी बहन चेतना है।