Hindi

UCC और अपनी शादी को लेकर कथवाचक जया किशोरी ने किया बड़ा खुलासा

Hindi

जया किशोरी ने UCC को बताया जरूरी, शादी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

ग्वालियर में कथा के दौरान मीडिया से समान नागरिक संहिता(UCC) को सही ठहराया, शादी पर कहा कि जब होगी, सबको पता चल जाएगा

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

जया किशोरी ने UCC काे देश के हित में बताया

जया किशोरी ने UCC को देश के हित में बताया और कहा-जो देश के लिए अच्छा हो; शांति से हो, वो काम जरूर होना चाहिए

Image credits: Jaya Kishori
Hindi

कब शादी करने जा रही हैं जया किशोरी?

जय किशोरी ने अपनी शादी की अटकलों पर कहा कि जब उनकी शादी होगी, चैनलों को इसकी जानकारी जरूर दी जाएगी

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

क्या बागेश्वर सरकार से मैरिज करेंगी जया किशोरी?

जया किशोरी की बागेश्वर सरकार से शादी की अटकलें चली थीं, हालांकि उन्होंने इसे महज अफवाह बताया था

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

क्या राजनीति में उतरेंगी जया किशोरी?

जया किशोरी का कहना है कि उनका मन बिलकुल भी राजनीति में आने का नहीं है

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

कब से कथा कर रहीं जया किशोरी?

जया किशोरी ने 6 साल की उम्र में भजन गाना शुरू किए थे, 12 साल की उम्र में कथा वाचन करने लगी थीं

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

आध्यात्म की ओर कैसे हुआ जया किशोरी का झुकाव?

जया किशोरी कहती आई हैं कि श्रीकृष्ण और भगवान श्री राम की कथा-कहानियां सुनकर ही उनका झुकाव धर्म और आध्यात्म की ओर हुआ

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

कहां हुआ था जया किशोरी का जन्म?

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई, 1995 को राजस्थान के एक छोटे से गांव सुजानगढ़ में हुआ था

Image credits: Jaya Kishori@FB
Hindi

जया किशोरी की फैमिली में कौन है?

जया किशोरी की मां की नाम गीता देवी हरितपल, पिता का नाम शिवशंकर शर्मा, जबकि छोटी बहन चेतना है।

Image credits: Jaya Kishori@FB

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के गुरू कौन, किसकी शिष्या हैं जया किशोरी?

कौन थीं रानी दुर्गावती, जिनका पीएम मोदी ने किया गुणगान

कौन है ये एक्ट्रेस जो मध्य प्रदेश से लड़ेगी चुनाव! ज्वॉइन की राजनीति

बागेश्वर सरकार के 'दिव्य दरबार' में अचानक नाचने लगे भूत-प्रेत!