मप्र के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बागेश्वर धाम सरकार के 'दिव्य दरबार' में दिखा भूत-प्रेत भगाने का कथित चमत्कार
बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार में कथित तौर पर भूत-प्रेत से पीड़ित कई महिलाएं करने लगी थीं अजीबो-गरीब हरकतें
बागेश्वर बाबा के कहने पर जैसे ही महिलाओं ने मुट़्ठियां बांधीं, दावा किया गया कि उनके अंदर का भूत निकल आया
बागेश्वर बाबा 26 जून को तीन दिनों के लिए मप्र के राजगढ़ जिले में हनुमंत कथा करने पहुंचे थे
धीरेंद्र शास्त्री ने दावा करते हैं कि बागेश्वर धाम के मंत्र और कृपा से भूत-प्रेत बाधाएं दूर हो जाती हैं
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यहां पर्ची सिस्टम से कुछ लोगों को अपनी समस्याएं उठाने का मौका मिला
धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर विवाद रहा है। महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इसे अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने वाला बताया था
बागेश्वर बाबा ने खिलचीपुर में समाज के 73 प्रमुखों, प्रतिनिधियों की बैठक भी ली, उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ साजिशों का भी आरोप लगाया
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि षड्यंत्रकारी प्रायोजित ढंग से अगड़े-पिछड़े का जहर फैला रहे हैं। लव जिहाद, रामचरित मानस को जलाना, ये सब साजिशें हैं
मप्र के छतरपुर जिले के गड़ा गांव में हनुमानजी का प्रसिद्ध स्थल है, जिसे बागेश्वर धाम कहते हैं, धीरेंद्र शास्त्री इसी के पीठाधीश्वर हैं