Hindi

MP की डिप्टी कलेक्टर मैडम को गुस्सा क्यों आया?

ये हैं MP के छतरपुर में पोस्टेड डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे, जो गुस्से में इस्तीफा देकर मीडिया की चर्चा में हैं

Hindi

मैडम जी को गृह प्रवेश के लिए नहीं मिली छुट्टी

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने 25 जून को विश्व शांति पुरस्कार और घर के उद्घाटन के लिए छुट्टी मांगी थी, जो नहीं मिली

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

ये क्या बोल गईं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे?

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने छुट्टी नहीं मिलने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

क्या अब राजनीति में उतरेंगी अफसर मैडम?

कुछ समय पहले निशा बांगरे प्रशासनिक सेवा छोड़कर राजनीति‌ में आने की इच्छा जता चुकी हैं

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

क्यों नहीं मिली डिप्टी कलेक्टर साहिबा को छुट्टी‌?

विभाग ने निशा बांगरे की लीव एप्लिकेशन को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम-1965 के तहत नियम विरुद्ध माना, क्योंकि सम्मान समारोह राजनीति बैकग्राउंड से जुड़ा है

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

क्या MLA का चुनाव लड़ेंगी निशा बांगरे?

कयास हैं कि प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने वाली निशा बांगरे मप्र के बैतूल जिले की आमला सीट से विधानसभा का इलेक्शन लड़ सकती हैं

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं मैडम अफसर

मप्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि निशा बांगरे कांग्रेस की तरफ से विधायकी के लिए चुनाव लड़ सकती हैं

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

मैडम अफसर निशा बांगरे की एजुकेशन

वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से 2010 से 2014 के बीच पढ़ाई की थी

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

मल्टीनेशनल कंपनी में भी जॉब कर चुकी हैं निशा बांगेर

प्रशासनिक सेवा में आने से पहले निशा बांगरे अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर चुकी हैं

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB
Hindi

कौन हैं विवादों में घिरी मैडम अफसर निशा बांगरे?

निशा बांगरे का 2016 में एमपी पीएससी में DSP बनी थीं, 2017 में एमपी पीएससी में उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था

Image credits: Collector Nisha Bagre@FB

शिवरंजनी के बाद अब पलक किशोरी की चर्चा, कौन है ये 17 साल की लड़की

First Love:बागेश्वर से शादी करने पैदल चल पड़ी ये लड़की

धीरेंद्र शास्त्री ने शादी से किया इंकार तो क्या करेंगी शिवरंजनी..जानिए

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 मस्तमौला PHOTOS