MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री से ब्याह करने हजार से अधिक KM पैदल चलकर मप्र के छतरपुर पहुंच गई हैं
शिवरंजनी तिवारी ने 15 जून को छतरपुर जिले में एंट्री की। अब वे 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेंगी
शिवरंजनी को धीरेंद्र शास्त्री से इतना गहरा लगाव हो चुका है कि वे मन ही मन उन्हें अपना प्राणनाथ मान चुकी हैं
शिवरंजनी तिवारी गंगोत्री से सिर पर गंगाजल का कलश रखकर मप्र के चर्चित बागेश्वर धाम के लिए निकली थीं
शिवरंजनी 1 मई को गंगोत्री से रवाना हुई थीं, भीषण गर्मी भी उनके प्यार के रास्ते में रोड़ा नहीं बन सकी, वे बीमार तक पड़ीं
शिवरंजनी का धीरेंद्र शास्त्री के प्रति प्यार और हठ देखकर साधु-संत भी शॉक्ड हैं
शिवरंजनी तिवारी को जगह-जगह साधु-संतों से आशीर्वाद मिल रहा है, वे उसके समर्पण से मुग्ध हैं
15 जून को जब शिवरंजनी छतरपुर पहुंचीं, तो एक दिन पहले 30KM पैदल चलने से तबीयत बिगड़ गई, लिहाजा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा
शिवरंजनी मप्र के सिवनी की रहने वाली हैं, वे भजन गायिका और यूट्यबर हैं, वे 4 साल की उम्र से भजन गा रही हैं
शिवरंजनी तिवारी खुद को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के परिवार का सदस्य बताती हैं
शिवरंजनी को अपने प्यार पर पूरा भरोसा है, वे 16 जून को कोई बड़ा खुलासा कर सकती हैं