Hindi

धीरेंद्र शास्त्री ने शादी से किया इंकार तो क्या करेंगी शिवरंजनी..जानिए

Hindi

बागेश्वर से कुछ ही दूर हैं शिवरंजनी

बाब धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी का ऐलान करने वाली शिवरंजनी अपनी मंजिल से बस कुछ ही दूर हैं। वह कल तक मध्य प्रदेश की सीमा यानी बागेश्वर के निकट पहुंच जाएंगी।

Image credits: facebook
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री से बस मिलने वाली हैं शिवरंजनी

बड़ा सवाल यह है कि शिवरंजनी ने पिछले दिनों कहा था कि वह 16 जून को बड़ा ऐलान करेंगी। अब वो तारीख नजदीक आ गई है।

Image credits: facebook
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री से क्या शादी करेंगी शिवरजंनी

शिवरंजनी से सवाल किया कि अगर धीरेंद्र शास्त्री ने आपका प्रपोजल यानि उनके साथ शादी करने से इंकार कर दिया तो वह क्या करेंगी, इस पर वह मुस्कुरा दीं।

Image credits: facebook
Hindi

शिवरंजनी के मन की बात जानते हैं क्या बागेश्वर

शिवरंजनी से जवाब देते हुए कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उनके पास शादी का प्रोपजल लेकर जा रही हूं। वो मेरे भगवान हैं और हमेशा रहेंगे।

Image credits: facebook
Hindi

शिवरंजनी के प्राणनाथ हैं बाबा बागेश्वर?

शिवरंजनी ने कहा कि वो मेरे प्राणनाथ हैं और पूरी जिंदगी प्राणनाथ ही रहेंगे। वो मेरे मन की सारी बातों को जानते हैं। इसलिए तो उनको प्राणनाथ बुलाती हूं।

Image credits: facebook
Hindi

गंगोत्री से पैदल यात्रा कर रही हैं शिवरंजनी

बता दें कि शिवरंजनी ने मनोकामना पूरी होने के लिए सिर पर कलश लेकर गंगोत्री से पैदल यात्रा कर रही हैं। उनके साथ उनका परिवार भी चल रहा है।

Image credits: facebook
Hindi

बागेश्वर से महज 75 किलोमीटर दूर शिवरंजनी

शिवरंजनी अभी यूपी के महोबा तक पहुंच चकी हैं। बागेश्वर से महज 75 किलोमीटर की दूरी पर हैं। 16 जून को वह बागेश्वर पहुंच जाएंगी।

Image credits: facebook

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 10 मस्तमौला PHOTOS

बागेश्वर पहुंचने वाली हैं शिवरंजनी, बोलीं-अब वही मेरे असल प्राणनाथ

कैसे एक चिंगारी से जल गया भोपाल का सतपुड़ा भवन, सेना-आर्मी को आना पड़ा

ये हैं कथावाचक जया किशोरी की हमशक्ल