Hindi

कौन है ये कथावाचक जया किशोरी की हमशक्ल?

ये हैं कथावाचक पलक किशोरी, जो हूबहू जया किशोरी सी दिखती हैं। लोग इन्हें छोटी जया किशोरी कहते हैं 

Hindi

जया किशोरी की तरह पॉपुलर हो रहीं पलक

17 साल की पहल जया किशोरी की स्टाइल में कथावाचक के तौर पर फेमस हो रही हैं

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

कहां की रहने वाली हैं पलक किशोरी?

पलक किशोरी मप्र के सतना जिले की रहने वाली हैं। अभी ये 2 भागवत कथाएं और 3 कृष्ण प्रवचन कर चुकी हैं

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

कितनी पढ़ी हैं पलक किशोरी?

पलक किशोरी अभी 12th में पढ़ रही हैं। इनकी कथा सुनने हजारों की भीड़ जुटती है

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

दैवीय चमत्कार मानते हैं लोग

पलक ने भागवत की पढ़ाई नहीं की है, फिर भी धाराप्रवाह संगीतमय कथा करती हैं

Image credits: @Soial Media Viral
Hindi

क्या है जया और पलक किशोरी में कनेक्शन

पलक किशोरी मशहूर कथावाचक जया किशोरी को अपना आइडल मानती हैं

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

जया किशोरी क्या सोचती हैं पलक‌?

जया किशोरी की कथा कहने की शैली से पलक किशोरी बहुत प्रभावित हैं, उनके वीडियो देखकर ही इन्हें प्रेरणा मिली

Image credits: @Social Media Viral
Hindi

2021 में की थी पहली कथा

पलक ने 2021 में नवरात्रि पर पहली कथा की थी, वो बचपन से कृष्ण भक्त हैं

Image credits: @Soial Media Viral

धीरेंद्र शास्त्री कथा से क्यों ले रहे ब्रेक, वजह शादी या और कुछ ?

धीरेन्द्र शात्री vs पंडोखर सरकार, पर्ची को क्यों कहा 'फर्जी'

इंग्लैंड में पढ़े-CM शिवराज के खास, कौन हैं नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद

दुल्हन बनीं नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIPs