Hindi

इंग्लैंड में पढ़े-CM शिवराज के खास, कौन हैं नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद

Hindi

सीहोर जिले के निवासी हैं मंत्री के दामाद

केंद्रीय कृषि मंत्री की बेटी निवेदिता ने सीहोर जिले के धनकोट निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ हिंदु रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।

Image credits: facebook
Hindi

शाही शादी में कई मंत्री हुए शामिल

इस हाईप्रोफाइल शादी में कई केंद्रीय मंत्री तो बीजेपी शासित सभी राज्यों के सीएम शामिल हुए। दो हजार से ज्यादा पुलिसवाले सुरक्षा में तैनात रहे।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

इको टूरिज्म के डायरेक्टर हैं तोमर के दामाद

नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी वर्तमान में इको टूरिज्म के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वो भारतीय जनता पार्टी में युवा नेता हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

सीएम शिवराज के हैं बेहद करीबी

नीरज सिंह भाटी सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं। भाटी अपनी कॉलेज की पढ़ाई इंग्लैंड में की है।

Image credits: facebook
Hindi

पिता कांग्रेस तो बेटा बीजेपी में...

नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद सीहोर जिले में धनकोट रियासत के जमीदार हैं। वहीं उनके पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस के सक्रिय नेता माने जाते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

दादा का सीहोर जिले में बड़ा नाम

बता दें कि तोमर के दामाद नीरज भाटी के दादा का नाम राज साहब बनवार सिंह भाटी है, जो सिहोर जिले का जाना पहचाना नाम है।

Image credits: google

दुल्हन बनीं नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIPs

धीरेंद्र शास्त्री की कब होगी शादी...कब बनेंगे दूल्हा, सब किया क्लियर

क्या ये लड़की बनने जा रही धीरेंद्र शास्त्री की दुल्हन, कौन है शिवरंजनी

क्यों चर्चा में हैं महारानी देवी अहिल्याबाई?