मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की बेटी की निवेदिता सिंह की शादी मंगलवार शाम ग्वालियर के मेला ग्राउंड में भव्य शादी हुई।
केंद्रीय कृषि मंत्री की बेटी निवेदिता ने सीहोर जिले के धनकोट निवासी नीरज सिंह भाटी के साथ हिंदु रीति-रिवाज से सात फेरे लिए।
शादी इतनी भव्य थी कि आशीर्वाद देने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल शामिल हुए।
वहीं मुख्यमंत्रियों में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, CM योगी आदित्य नाथ, मनोहर लाल खट्टर, सीएम पुष्कर सिंह धामी की पूर्व सीएम भी शामिल हुए।
बता दें कि शादी में ऑफिशियल तौर पर 45 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। जिसका शाही खाना आगरा-दिल्ली और ग्वालियर के कैटरर्स बनाया।
भोजन बनाने के लिए सिर्फ केटरिंग वालों के 4 पंडाल लगे थे। एक पंडाल में करीब 400 लोगों की टीम खाना बना रही थी। करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों ने शादी का खाना तैयार किया।
वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ग्वालियर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।