Hindi

खूबसूरत गर्ल कौन,पिता मिनिस्टर तो 3 पीढ़ियों से दादा-दादी, बुआ मंत्री

Hindi

सिंधिया और उनके बेटे कोरोना पॉजिटिव

कैंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआयर्न इस वक्त कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में चर्चा हो रही है कि कहीं बेटी अनन्या तो संक्रमित नहीं है। हालांकि वह ठीक हैं।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी हैं अनन्या

यह खूबसूरत प्रिंसेस मोदी सरकार में कैंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी की एक बेटी हैं, जिनका नाम अनन्या राजे सिंधिया हैं।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

अनन्या राजे को राजनीति में नहीं दिलचस्पी

अनन्या राजे की तीन से चार पीढ़ियों से दादा-दादी और बुआ मंत्री-सांसद रह चुके हैं। लेकिन अनन्या को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

हॉर्स राइडिंग की शौकीन हैं अनन्या

अनन्या को पॉलिटिक्स में तो दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स का बहुत शौक है। खासतौर से उन्हें हॉर्स राइडिंग करना पंसद करती है।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

अनन्या मां के साथ आती हैं नजर

अनन्या राजे फिलहाल अपनी माता-पिता के साथ रहती हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली अनन्या अपनी मां प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के साथ कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखती हैं।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

ब्रिटिश स्कूल से पढ़ी हैं अनन्या

अनन्या ने दिल्ली के प्रतिष्ठित ब्रिटिश स्कूल से स्कूलिंग की है। एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते हैं कि वह लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई करें लेकिन उन्हें मुझे फाइन आर्ट्स पसंद

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

कैसा होगा अनन्या का लाइफ पार्टनर

प्रिंसेस ने एक टीवी एक इंटरव्यू में कहा था कि वो ऐसे इंसान को अपना जीवन साथी बनाएंगी। जो दयालु और और जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का हो। यानि इंटेलिजेंट्स हो।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook
Hindi

तस्वीरें हैं वायरल

घुड़सवारी के साथ फुटबॉल खेलने का शौक रखन वाली अनन्या को कई बार मैदान में फुटबॉल खेलते देखा जा चुका है। अनन्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

Image credits: Ananya Raje Scindia facebook

MP का चौथा वर्ल्ड हेरिटेज होगा ओरछा

10 साल में दसवीं-15 में ग्रेजुएशन, इंटेलीजेंट लड़की से मिले PM मोदी

करोड़ों कमाने वाला बिजनेसमैन 5 घंटे में बन गया औरत, देखते रह गए लोग

इंदौर रामनवमी बावड़ी हादसे की शॉकिंग तस्वीरें