बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि धीरेंद्र शास्त्री कुछ दिन कथा से ब्रेक ले रहे हैं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद कथा से ब्रेक लेने की बात कही है। उन्होंने कहा-वह एक सनातन धर्म पर एक किताब लिखने की योजना बना रहे हैं।
बागेश्वर सरकार ने कहा-किताब लिखने के लिए मैं रोजाना वाले कामों से जल्द ही छुट्टी लूंगा और एकांत में बैठकर इस पुस्तक को तैयार करूंगा। इसलिए कुछ दिन कथा से ब्रेक होगा।
यह बात उन्होंने मध्य प्रदेश के मंदसौर कही, जब बाबा ने धर्मांतरण पर रोक लगे। इसलिए हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे, जो कॉलेजों में मुफ्त बांटी जाएगी।
बता दें इसी बीच एक एमबीबीएस की छात्रा शिवरंजनी तिवारी ने धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने का दावा किया है। वह गंगोत्री से कलश लेकर बागेश्वर धाम तक पैदल चल रही हैं।
शिवरंजनी तिवारी कहा कि वो 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेंगी। इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर बड़ा ऐलान करेंगी।
शादी की खबरों को धीरेंद्र शास्त्री नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाहें हैं। मीडिया वाले मेरी शादी करवाते हैं। हर बार लड़की बदल देते हैं।