Hindi

बागेश्वर पहुंचने वाली हैं शिवरंजनी, बोली-धीरेंद्र शस्त्री ही प्राणनाथ

Hindi

महोबा पहुंची शिवरंजनी तिवारी

बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करने का ऐलान कर चुकीं शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर जल्द पहुंचने वाली हं। वो यूपी के महोबा तक पहुंच चुकी हैं।

Image credits: facebook
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री को बताया प्राणनाथ

शिवरंजनी जब बांदा पहुंची थीं तो उनका रिएक्शन आया था। अब शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा कि प्राणनाथ में जल्द आपसे मिलने वाली हं।

Image credits: facebook
Hindi

धीरेंद्र शास्त्री 15 जून पर आज्ञातवास पर

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 15 जून पर आज्ञातवास पर जा रहे हैं। लेकिन शिवरंजनी ने कहा कि बाबा ने अपना अज्ञातवास कैंसिल कर दिया है।

Image credits: facebook
Hindi

16 जून को बड़ा ऐलान करेंगी शिवरंजनी

शिवरंजनी तिवारी ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह धीरेंद्र शादी की दुल्हनियां बनेंगी। 16 जून को बागेश्वर पहुंचेंगी और इस तारीख को बड़ा ऐलान करेंगी।

Image credits: facebook
Hindi

गंगोत्री से पैदल यात्रा पर शिवरंजनी

बता दें कि शिवरंजनी ने अपने सिर पर कलश लेकर गंगोत्री से पैदल यात्रा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मनोकामना पूरी होने के लिए कलश रखा हुआ है।

Image credits: facebook
Hindi

75 किमी दूर हैं शिवरंजनी

शिवरंजनी अभी बागेश्वर से करीब 75 किलोमीटर दूर हैं। इस दौरान शिवरंजनी के के पिता और भाई साथ पैदल यात्रा कर रही हैं।

Image credits: facebook
Hindi

एमबीबीएस छात्रा हैं शिवरंजनी

धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करने का संकल्प लेने वाली शिवरंजनी एमबीबीएस की छात्रा हैं। वह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की रहने वाली हैं।

Image credits: facebook

कैसे एक चिंगारी से जल गया भोपाल का सतपुड़ा भवन, सेना-आर्मी को आना पड़ा

ये हैं कथावाचक जया किशोरी की हमशक्ल

धीरेंद्र शास्त्री कथा से क्यों ले रहे ब्रेक, वजह शादी या और कुछ ?

धीरेन्द्र शात्री vs पंडोखर सरकार, पर्ची को क्यों कहा 'फर्जी'