बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करने का ऐलान कर चुकीं शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर जल्द पहुंचने वाली हं। वो यूपी के महोबा तक पहुंच चुकी हैं।
शिवरंजनी जब बांदा पहुंची थीं तो उनका रिएक्शन आया था। अब शिवरंजनी ने धीरेंद्र शास्त्री को कहा कि प्राणनाथ में जल्द आपसे मिलने वाली हं।
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री 15 जून पर आज्ञातवास पर जा रहे हैं। लेकिन शिवरंजनी ने कहा कि बाबा ने अपना अज्ञातवास कैंसिल कर दिया है।
शिवरंजनी तिवारी ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वह धीरेंद्र शादी की दुल्हनियां बनेंगी। 16 जून को बागेश्वर पहुंचेंगी और इस तारीख को बड़ा ऐलान करेंगी।
बता दें कि शिवरंजनी ने अपने सिर पर कलश लेकर गंगोत्री से पैदल यात्रा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मनोकामना पूरी होने के लिए कलश रखा हुआ है।
शिवरंजनी अभी बागेश्वर से करीब 75 किलोमीटर दूर हैं। इस दौरान शिवरंजनी के के पिता और भाई साथ पैदल यात्रा कर रही हैं।
धीरेंद्र शास्त्री के साथ शादी करने का संकल्प लेने वाली शिवरंजनी एमबीबीएस की छात्रा हैं। वह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की रहने वाली हैं।
कैसे एक चिंगारी से जल गया भोपाल का सतपुड़ा भवन, सेना-आर्मी को आना पड़ा
ये हैं कथावाचक जया किशोरी की हमशक्ल
धीरेंद्र शास्त्री कथा से क्यों ले रहे ब्रेक, वजह शादी या और कुछ ?
धीरेन्द्र शात्री vs पंडोखर सरकार, पर्ची को क्यों कहा 'फर्जी'