कैसे एक चिंगारी से जल गया भोपाल का सतपुड़ा भवन, सेना-आर्मी को आना पड़ा
Madhya Pradesh Jun 13 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
14 घंटे तक सतपुडा में आग का तांडव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि बुझाने में 14 घंटे का वक्त लग गया।
Image credits: google
Hindi
दूसरे दिन बुझ सकी सुतपड़ा भवन की आग
सतपुड़ा भवन में यह आग सोमवार शाम 4 बजे लगी आग मंगलवार सुबह 8 बजे तक बुझ सकी। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया और उतनी ही विकराल होती चली गई।
Image credits: google
Hindi
धूं धूं करके जल गया सतपुड़ा भवन
यह आग तीसरी मंजिल से शुरू और तेज लपटें फैलते हुए छठी मंजिल तक जा पहुंची। कुछ ही देर में पूरा भवन धूं धूं करके जलने लगा
Image credits: google
Hindi
एक चिंगारी से लगी सतपुड़ा में आग
मीडिया रिपोर्ट से खबर सामने आई है कि सतपुड़ा भवन में आग से पहले तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे एसी ब्लास्ट हो गया। फिर आग बढ़ती चली गई।
Image credits: google
Hindi
सतपुड़ा भवन में 12 हजार फाइलें जलकर खाक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत की इन 4 मंजिलों में रखी 12 हजार से ज्यादा फाइलें जलकर खाक हो चुकी हैं। यह फाइलें चिकित्सा विभाग की बताई जा रही हैं।
Image credits: google
Hindi
सीएम शिवराज ने राजनाथ सिंह मांगी मदद
जब लोकल टीम आग बुझाने में नाकाम दिखी तो रात को ही सीएम शिवराज ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी।
Image credits: google
Hindi
आग से शिवराज सरकार में हड़कंप
आग की घटना से हड़कंप मचने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। वहीं सोमवार रात गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्री जायजा लेने पहुंचे।