मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में सोमवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि बुझाने में 14 घंटे का वक्त लग गया।
सतपुड़ा भवन में यह आग सोमवार शाम 4 बजे लगी आग मंगलवार सुबह 8 बजे तक बुझ सकी। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया और उतनी ही विकराल होती चली गई।
यह आग तीसरी मंजिल से शुरू और तेज लपटें फैलते हुए छठी मंजिल तक जा पहुंची। कुछ ही देर में पूरा भवन धूं धूं करके जलने लगा
मीडिया रिपोर्ट से खबर सामने आई है कि सतपुड़ा भवन में आग से पहले तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे एसी ब्लास्ट हो गया। फिर आग बढ़ती चली गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमारत की इन 4 मंजिलों में रखी 12 हजार से ज्यादा फाइलें जलकर खाक हो चुकी हैं। यह फाइलें चिकित्सा विभाग की बताई जा रही हैं।
जब लोकल टीम आग बुझाने में नाकाम दिखी तो रात को ही सीएम शिवराज ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी।
आग की घटना से हड़कंप मचने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। वहीं सोमवार रात गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई मंत्री जायजा लेने पहुंचे।