कौन थीं रानी दुर्गावती, जिनका पीएम मोदी ने किया गुणगान
Hindi

कौन थीं रानी दुर्गावती, जिनका पीएम मोदी ने किया गुणगान

मोदी ने रानी दुर्गावती के चरणों में समर्पित की श्रद्धांजलि
Hindi

मोदी ने रानी दुर्गावती के चरणों में समर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने शहडोल के लालपुर पहुंचे। मोदी ने रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए कहा-मैं सौभाग्यशाली हूं जो रानी दुर्गावती जी की धरती पर आने का मौका मिला।

Image credits: google
दुर्गावती का दुर्गाष्टमी पर हुआ था जन्म
Hindi

दुर्गावती का दुर्गाष्टमी पर हुआ था जन्म

रानी दुर्गावती भारत की एक प्रसिद्ध वीरांगना थीं, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बांदा में 5 अक्टूबर 1524 को हुआ था।  दुर्गाष्टमी पर जन्म के कारण ही उनका नाम दुर्गावती रखा गया।

Image credits: google
गोंडवाना राज्य की रानी थीं दुर्गावती
Hindi

गोंडवाना राज्य की रानी थीं दुर्गावती

रानी दुर्गावती अपने नाम के अनुरूप थीं, उमें तेज, साहस, शौर्य और सुंदरता थी। उन्होंने मध्यप्रदेश में शासन किया। उनका राज्य गोंडवाना में था।

Image credits: google
Hindi

चंदेल वंश के शासक थे रानी दुर्गावति के पिता

पिता कीरत राय चंदेल वंश के शासक थे। दुर्गावती को बचपन से ही तीरंदाजी, तलवारबाजी और घुड़सवारी का शौक था।1542 में 18 साल की उम्र में उनकी शादी दलपत शाह से कर दी गई।

Image credits: google
Hindi

शादी के 4 साल बाद दुर्गावती के पति का निधन

विवाह के 4 साल बाद ही उनके पति राजा दलपतशाह का निधन हो गया। उस समय दुर्गावती का पुत्र नारायण 3 वर्ष का ही था। ऐसे में रानी ने राज्य का शासन संभाल लिया।

Image credits: google
Hindi

मुगलों को घुटनों टेकने पर किया मजबूर

15वीं शताब्दी में जब मुगलों का साम्राज्य पूरे भारत में फैल रहा था तो कइ हिंदू राजाओं ने मुगलों के सामने घुटने टेक दिए थे। रानी ने मुगल सेना को बार-बार युद्ध में परास्त किया।

Image credits: google
Hindi

गोंडवाना की रानी थीं दुर्गावती

1556 में मालवा के सुल्तान बाज बहादुर ने हमला बोला तो दुर्गावती ने उनको धूल चटा दी। अकबर ने गोंडवाना पर हमला बोला तो दुर्गावती ने मोर्चा संभाला  पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

Image credits: google
Hindi

अपने सीने में उतार ली थी कटार

युद्ध में उन्हें भी तीर लगे तो उन्हें लगा कि उनका जीतना संभव नहीं है। उन्होंने अपने मंत्री से उनकी जान लेने को कहा। मंत्री ऐसा नहीं किया तो दुर्गावती ने अपने सीने पर कटार उतार ली।

Image credits: google

कौन है ये एक्ट्रेस जो मध्य प्रदेश से लड़ेगी चुनाव! ज्वॉइन की राजनीति

बागेश्वर सरकार के 'दिव्य दरबार' में अचानक नाचने लगे भूत-प्रेत!

MP की डिप्टी कलेक्टर मैडम जी को गुस्सा क्यों आया?

शिवरंजनी के बाद अब पलक किशोरी की चर्चा, कौन है ये 17 साल की लड़की