Hindi

धीरेंद्र शास्त्री-प्रदीप मिश्रा के गुरू कौन, जया किशोरी किसकी शिष्या

देश में 3 कथावाचक प्रदीप मिश्रा, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री और जया किशोरी की चर्चा है। जिनके लाखों लोग अपना गुरू मानते हैं क्या आपको पता है कि इनके गुरू कौन हैं वो किसके शिष्य हैं।

Hindi

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा

 पंडित प्रदीप मिश्रा, जो सीहोर के कुबेरेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर हैं। वो भगवान शिव को आराध्य मानते हैं। वह शिव पुराण की कथा सुनाते हैं। वह भक्तों को समस्याओं का उपाय बताते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रदीप मिश्रा भक्तों रुद्राक्ष बांटते हैं

प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंचते हैं। करोड़ों की संख्या में फालोअर्स हैं। प्रदीप मिश्रा भक्तों रुद्राक्ष बांटते हैं। साथ ही इसके चमत्कार भी बताते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

श्री विठलेश राय काका जी हैं प्रदीप मिश्रा के गुरू

करोड़ों के गुरु प्रदीप मिश्रा के गुरू श्री विठलेश राय काका जी हैं। जिनसे प्रदीप मिश्रा ने दीक्षा ली है। मिश्रा बताते हैं कि के गुरु आशीर्वाद से ही मेरे भक्तों का पंडाल भरा रहता है।

Image credits: Facebook
Hindi

बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर धीरेंद्र शास्‍त्री

पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर हैं। शास्‍त्री इतने फेमस हो चुके हैं कि देश ही नहीं विदेश में तक कथा सुनाने जाते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का दरबार

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह अपने चमत्कारों के लिए प्रचलित हैं। उनके दरबार में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। आज हर कोई उनको अपना गुरू मानता है।

Image credits: Facebook
Hindi

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु का नाम है जगद्गुरु रामभद्राचार्य। 84 साल के रामभद्राचार्य का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। माता-पिता ने उनका नाम गिर्धन मिश्रा रखा था।

Image credits: Facebook
Hindi

कथा वाचक जया किशोरी

जया किशोरी जी की पहचान आज कथा वाचक के अलावा एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी होती है। जया किशोरी के भी आज देश-विदेश में लाखों भक्त और शिष्य हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

मोटिवेशनल स्पीकर हैं जया किशोरी

जया सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर काफी लोकप्रिय हैं। जया किशोरी का जन्म 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था, 9 साल की उम्र से ही वह कथा सुनाने लगी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

गोबिंदराम मिश्र हैं जया किशोरी के गुरु

जया किशोरी के आध्यात्मिक गुरु पंड़ित गोबिंदराम मिश्र हैं, जिनसे मात्र 9 वर्ष की आयु में ही जया किशोरी ने दीक्षा ली थी। वो कहती हैं कि जो कुछ हैं अपने गुरू के कारण आशीर्वाद से हैं।

Image credits: Facebook

कौन थीं रानी दुर्गावती, जिनका पीएम मोदी ने किया गुणगान

कौन है ये एक्ट्रेस जो मध्य प्रदेश से लड़ेगी चुनाव! ज्वॉइन की राजनीति

बागेश्वर सरकार के 'दिव्य दरबार' में अचानक नाचने लगे भूत-प्रेत!

MP की डिप्टी कलेक्टर मैडम जी को गुस्सा क्यों आया?