भोपाल से 32 किमी दूर रायसेन जिले के भोजपुर में यह विशाल शिवलिंग मौजूद है। इसे उत्तर भारत का सोमनाथ भी कहते हैं
भोजपुर मंदिर का निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज( (1010 ई.- 1053 ई.) ने कराया था, यह दुनिया का इतना बड़ा इकलौता शिवलिंग है, जो एक पत्थर से बना है
भोजपुर शिवलिंग की ऊंचाई 3.85 मीटर है, जो बेतवा या वेत्रवती नदी के किनारे बना है, यह भारत में इस्लाम आने से पहले का मंदिर है
किवदंतियां यह भी हैं कि शिवलिंग का निर्माण द्वापर युग में पांडवों ने माता कुंती की पूजा के लिए एक ही रात में कराया था, बाद में राजा भोज ने इसका पुनर्निर्माण करवाया
किस्से हैं कि इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में करना था, लेकिन सूर्योदय होने से इसे अधूरा छोड़ना पड़ा
भोजपुर मंदिर के आसपास कई खंडित प्राचीन सुदंर प्रतिमाएं बिखरी पड़ी हैं
भोजपुर मंदिर 115 फीट (35 मी) लंबे, 82 फीट (25 मी) चौड़े तथा 13 फीट (4 मी) ऊंचे चबूतरे पर खड़ा है