MP में दुनिया का सबसे बड़ा ये शिवलिंग, जानिए क्यों रह गया मंदिर अधूरा?
Hindi

MP में दुनिया का सबसे बड़ा ये शिवलिंग, जानिए क्यों रह गया मंदिर अधूरा?

भोजपुर में हैं दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग
Hindi

भोजपुर में हैं दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग

भोपाल से 32 किमी दूर रायसेन जिले के भोजपुर में यह विशाल शिवलिंग मौजूद है। इसे उत्तर भारत का सोमनाथ भी कहते हैं

Image credits: @wikipedia
एक पत्थर से बना दुनिया का इकलौता शिवलिंग
Hindi

एक पत्थर से बना दुनिया का इकलौता शिवलिंग

भोजपुर मंदिर का निर्माण परमार वंश के प्रसिद्ध राजा भोज( (1010 ई.- 1053 ई.) ने कराया था, यह दुनिया का इतना बड़ा इकलौता शिवलिंग है, जो एक पत्थर से बना है

Image credits: @wikipedia
3.85 मीटर है भोजपुर का शिवलिंग
Hindi

3.85 मीटर है भोजपुर का शिवलिंग

भोजपुर शिवलिंग की ऊंचाई 3.85 मीटर है, जो बेतवा या वेत्रवती नदी के किनारे बना है, यह भारत में इस्लाम आने से पहले का मंदिर है

Image credits: @wikipedia
Hindi

महाभारत काल से भी जुड़े हैं भोजपुर मंदिर के किस्से

किवदंतियां यह भी हैं कि शिवलिंग का निर्माण द्वापर युग में पांडवों ने माता कुंती की पूजा के लिए एक ही रात में कराया था, बाद में राजा भोज ने इसका पुनर्निर्माण करवाया

Image credits: @wikipedia
Hindi

क्यों अधूरा रह गया भोजपुर मंदिर?

किस्से हैं कि इस मंदिर का निर्माण एक ही रात में करना था, लेकिन सूर्योदय होने से इसे अधूरा छोड़ना पड़ा

Image credits: @wikipedia
Hindi

भोजपुर मंदिर के आसपास बिखरी पड़ी हैं धरोहरें

भोजपुर मंदिर के आसपास कई खंडित प्राचीन सुदंर प्रतिमाएं बिखरी पड़ी हैं

Image credits: @wikipedia
Hindi

कितना विशाल है भोजपुर शिव मंदिर?

भोजपुर मंदिर 115 फीट (35 मी) लंबे, 82 फीट (25 मी) चौड़े तथा 13 फीट (4 मी) ऊंचे चबूतरे पर खड़ा है

Image credits: @wikipedia

UCC और अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने कर दिया बड़ा खुलासा

धीरेंद्र कृष्‍ण शास्त्री के गुरू कौन, किसकी शिष्या हैं जया किशोरी?

कौन थीं रानी दुर्गावती, जिनका पीएम मोदी ने किया गुणगान

कौन है ये एक्ट्रेस जो मध्य प्रदेश से लड़ेगी चुनाव! ज्वॉइन की राजनीति