Ladli Behna Yojana Update: 13 जून को किसका खाता रहेगा खाली?
Madhya Pradesh Jun 12 2025
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Social Media
Hindi
लाडली बहन स्कीम का किन महिलाओं को मिलेगा लाभ?
Ladli Bahna Yojana June Installment: मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! जानिए लाड़ली बहना योजना की जून माह की 25वीं किस्त कब आएगी और किन महिलाओं को मिलेगा लाभ।
Image credits: Social Media
Hindi
जून की किस्त का ऐलान, बहनों के चेहरे पर मुस्कान
13 जून 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के बरगी से लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त का वितरण करेंगे। हर बहन को खाते में मिलेंगे ₹1250।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी बहनों को मिलेगा लाभ?
मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को जून महीने की किस्त का लाभ मिलेगा। ये राशि सीधे उनके आधार से लिंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
किस्त की तारीख में हुआ बदलाव
पहले लाड़ली बहना योजना की राशि हर महीने की 10 तारीख तक आ जाती थी। अब इसे 10 से 15 तारीख के बीच किसी भी दिन ट्रांसफर किया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
पात्रता की 6 शर्तें जिनसे बनता है हक
MP की मूल निवासी महिला
विवाहित/विधवा/तलाकशुदा
21 वर्ष से अधिक उम्र
परिवार में कोई आयकरदाता न हो
5 एकड़ से कम कृषि भूमि
आधार लिंक खाता अनिवार्य
Image credits: Social Media
Hindi
आधार लिंक नहीं? किस्त अटक सकती है
अगर बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है या ई-केवाईसी अधूरी है तो आपके खाते में किस्त ट्रांसफर नहीं होगी। जल्दी से बैंक और लोक सेवा केंद्र पर अपडेट कराएं।
Image credits: Social Media
Hindi
कहां मिलेगी जानकारी और सहायता?
योजना से संबंधित अपडेट महिला बाल विकास विभाग की वेबसाइट, एक्स (Twitter) पेज और नजदीकी पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र से मिल सकती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं लाड़ली बहनें
1250 रुपये की यह नियमित मदद प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। कई बहनों ने इससे स्वरोजगार की शुरुआत भी की है।