Hindi

सालों बाद 8 मार्च को ऐसा दिन: शिवरात्रि-महिला दिवस में जुड़ा खास संयोग

Hindi

2024 का 8 मार्च बेहद स्पेशल

2024 का 8 मार्च बेहद स्पेशल है, क्योंकि शुकवार को ही अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस (Women's Day 2024) मनाया जाएगा। साथ ही इसी दिन महाशिवरात्रि जैसा बड़ा पर्व भी है।

Image credits: social media
Hindi

क्यों मनाया जाता है महिला दिवस

दरअसल, महिलाओं को सम्मान देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के मकसद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

महादेव और पर्वती मां का विवाह

वहीं देवों के देव भगवान महादेव और माता पर्वती का फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर विवाह हुआ था। जिसे उनके भक्त इस पर्व को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

शिवरात्रि पर पूरे दिन शिव की गूंज

देशभर में हर शिव मंदिर में शिवभक्त कई महाशिवरात्रि पर शिव जी पूजा करके उनकी बारात निकालते हैं। इस पूरे दिन डोल-नगाड़ों की गूंज रहती है।

Image credits: GOOGLE
Hindi

क्लारा जेटकिन रखी महिला दिवस की नींव

बता दें कि महिला दिवस की शुरूआत 1910 में हुई थी। जिसकी नींव क्लारा जेटकिन नाम की एक महिला ने रखी थी।

Image credits: GOOGLE
Hindi

आंदोलन था महिला दिवस

शुरूआत में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस या महिला दिवस, कामगारों के आंदोलन से निकला था, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र मान्यता मिली।

Image credits: social media

अनंत अंबानी की वेडिंग के बीच इस शादी की चर्चा, इटली से आया है दूल्हा

Mahakal Darshan : 44 घंटे दर्शन कर सकेंगे भक्त, 2.30 बजे से खुलेंगे पट

सरपंच से सीधे लोकसभा का टिकट, कौन हैं BJP की यह कैंडिडेट लता बानखेड़े

अनंत अंबानी से ज्यादा इस शादी की चर्चा, 1 लाख लोगों को कराया गया भोजन