महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए देश भर के मंदिरों में शिव बारात निकाली जाती है। वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भी भीड़ लगेगी।
इंडियन रेलवे IRCTC 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए कई पैकेज लेकर आती है। जो करीब 13 से 15 दिन का होता है। हालांकि खर्च यात्रा के तरीके, आवास, और व्यक्तिगत खर्चों पर निर्भर करता है
आम तौर पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का खर्च प्रति व्यक्ति 50,000 रुपए से 70,000 रुपए तक आता है। हालांकि आईआरसीटीसी इस खर्चे में थोड़ा बहुत बदलाव भी करती है।
बता दें कि IRCTC के टूर पैकेज हर लेवल का होता है। इसमें इकोनॉमी क्लास का किराया 20,590 रुपए, स्टैंडर्ड क्लास का किराया 33,015 और डबल/ट्रिपल शेयर करने पर 43,355 रुपए खर्च होता है।
इस टूर पैकेज में IRCTC की तरफ से सभी चीज़ों का भुगतान किया जाता है। यात्रियों को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसमें होटल में ठहरने से लेकर नाश्ता, लंच, और डिनर शामिल है।
IRCTC के इस टूर पैकेज में 5-11 साल के बच्चों के लिए 19,255 रुपए से 31,440 रुपए खर्चा अलग से देना होता है। बाकी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अब आईआरसीटीसी का 12 ज्योतिर्लिंगों के लिए टूर 25 मार्च से मिड अप्रैल के बीच निकलने वाला है। जो कि 11 से 13 दिन के बीच होगा।