12 ज्योतिर्लिंग के करना है दर्शन, तो जानिए रहने-खाने और यात्रा का खर्च
Madhya Pradesh Feb 25 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
महाशिवरात्रि पर ज्योतिर्लिंगों पर भीड़
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए देश भर के मंदिरों में शिव बारात निकाली जाती है। वहीं 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भी भीड़ लगेगी।
Image credits: Our own
Hindi
इंडियन रेलवे IRCTC का टूर
इंडियन रेलवे IRCTC 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए कई पैकेज लेकर आती है। जो करीब 13 से 15 दिन का होता है। हालांकि खर्च यात्रा के तरीके, आवास, और व्यक्तिगत खर्चों पर निर्भर करता है
Image credits: Our own
Hindi
12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का खर्च
आम तौर पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का खर्च प्रति व्यक्ति 50,000 रुपए से 70,000 रुपए तक आता है। हालांकि आईआरसीटीसी इस खर्चे में थोड़ा बहुत बदलाव भी करती है।
Image credits: Our own
Hindi
IRCTC का हर लेवल का होता पैकेज
बता दें कि IRCTC के टूर पैकेज हर लेवल का होता है। इसमें इकोनॉमी क्लास का किराया 20,590 रुपए, स्टैंडर्ड क्लास का किराया 33,015 और डबल/ट्रिपल शेयर करने पर 43,355 रुपए खर्च होता है।
Image credits: Our own
Hindi
रहना-खाना तक IRCTC पैकेज में
इस टूर पैकेज में IRCTC की तरफ से सभी चीज़ों का भुगतान किया जाता है। यात्रियों को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसमें होटल में ठहरने से लेकर नाश्ता, लंच, और डिनर शामिल है।
Image credits: Our own
Hindi
बच्चों का लगता है अलग से किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज में 5-11 साल के बच्चों के लिए 19,255 रुपए से 31,440 रुपए खर्चा अलग से देना होता है। बाकी अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
IRCTC का इतने दिन का होता है टूर
बताया जा रहा है कि अब आईआरसीटीसी का 12 ज्योतिर्लिंगों के लिए टूर 25 मार्च से मिड अप्रैल के बीच निकलने वाला है। जो कि 11 से 13 दिन के बीच होगा।