Hindi

कौन हैं राजस्थान की खूबसूरत बेटी, जिसे बहू बनाकर लाए नरेंद्र सिंह तोमर

Hindi

नरेंद्र सिंह तोमर के घर आई बहू

जयपुर के जय पैलेस में मंगलवार रात मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह की शाही का जश्न है। भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह हैं को बहू बनाकर लाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिता से लेकर दादा तक थे राजनेता

अरुंधति भी राजस्थान के राजनीतिक परिवार से हैं। उनके दादा भानुप्रताप राजावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पिता राजेश सिंह राजावत बीजेपी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

कितनी पढ़ी हैं नरेंद्र सिंह तोमर की बहू

अरुंधति सिंह काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ से बीबीए किया है और अभी दिल्ली से एमबीए कर रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अरुंधति की राजनीति में नहीं को दिलचस्पी

बताजा जाता है कि अरुंधति सिंह राजनीति में कोई खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं। उनकी दिलचस्पी बिजनेस वुमन बनने की है। इसलिए उन्होंने बीबीए के बाद एमबीए कर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रबल राजनीति और बिजनेस दोनों करते

अरुंधति सिंह के हसबैंड यानि नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का आईटी कॉलेज और माइनिंग का बिजनेस है। इसके अलवा वह राजनीति भी करते हैं। एमएमए के दिल्ली अध्यक्ष हैं।

Image credits: social media

दुनिया की सबसे कम उम्र की CA बनी नंदिनी अग्रवाल, जानें कैसे?

ये हैं भोपाल के टॉप 7 मेडिकल कॉलेज- जानें कहां है सबसे सस्ती MBBS सीट?

ED Raid: छोटे चालान, बड़ी साजिश! MP के शराब घोटाले में कौन-कौन फंसा?

MP के वो 10 मंदिर, जिनकी मिस्टीरियस एनर्जी आज भी करती है हैरान